नई दिल्ली। व्हाट्सऐप यह ऐसा एप है जिसका इस्तेमाल छोटे से लेकर बड़े लोग करते है। कोरोना काल के बाद से इस एप का इस्तेमाल काफी किया जाने लगा है। इस एप का इस्तेमाल लोग बीते 15 साल से भी अधिक समय से कर रहें है। लेकिन इस एप से जुड़ने के बाद लोग अपने मैसेज से कितने सेव है। इसके बारे में बहुत ही कम लोग जान पाते है। इन्ही समस्साओं के देखते हुए व्हाट्सऐप को कई नए-नए फीचर्स के साथ जोड़ा जाता रहा है।
इन्हीं फीचर्स में एक लिंक्ड डिवाइस फीचर भी शामिल है। यह ऐसा डिवाइस के जिसकी मदद से आप उन लोगों का पता लगा सकते है जो आपका व्हाट्सएप मैसेज पढ़ रहा है, और आपको इसकी खबर भी नहीं है।
ऐसे जान सकते हैं कहां पढ़ा जा रहा है आपका मैसेज
यदि आपके व्हाट्सए चैट को कोई और भी ताक-झांक कर रहा है, और मैसे पढ़ रहा है और आप जानना चाहते है कि जो वॉट्सऐप मैसेज पढ़ रहा है, उसके बारे में तो उसके लिए एक तरीका है..
1-इसके लिए सबसे पहले आपको वॉट्सऐप खोलना होगा. फिर इसके बाद आपको Linked Device का ऑप्शन मिलेगा.
2-Linked Devices पर जाते ही आपको उन सभी डिवाइस के बारे में जानकारी मिल जाएगी जो कनेक्टेड हैं.
3-अगर आप कोई ऐसा डिवाइस देखते हैं जो अनजान है, और आपने नहीं कनेक्ट किया है तो उसे वहीं से आप Log Out कर सकते हैं. इसके बाद उस डिवाइस पर वॉट्सऐप चलना बंद हो जाएगा.