Portable Geyser आमतौर पर ठंड के दिनों में पानी गर्म करना एक आम समस्या है। अगर आप गीजर का इस्तेमाल करते हैं तो बिजली बिल और गीजर कोई यहां वहां ले जाने की दिक्कत और भी ज्यादा बढ़ जाती है। आज हम आपके लिए एक ऐसी शानदार गीजर की जानकारी लेकर आए हैं।

अगर आप भी अपने परिवार के लिए एक शानदार पोर्टेबल वीजा लेना चाहते हैं जिसे आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं। इस तरह के गीजर की डिमांड बहुत ज्यादा है। क्योंकि यह काफी बजट फ्रेंडली गीजर है। 

Melbon 1 L White Instant Portable Water Geyser

अगर आप अपने घर के लिए व्हाइट कलर का पोर्टेबल गीजर लेना चाहते हैं तो मेलबर्न का यह इंस्टेंट गीजर आप आसानी से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। आपको बता दे इसकी कीमत फिलहाल MRP 1,107 रुपए है और डिस्काउंट के बाद इसे 924 रुपए में खरीदा जा सकता है। कंपनी का दावा है कि ग्राहकों की तरफ से अब तक कोई भी नेगेटिव रिव्यू नहीं मिली है।

Must Read

CSI INTERNATIONAL 1 L Instant Water Geyser

अमेजॉन की तरफ से ऑफर्स के तहत आप CSI का इंटरनेशनल वाटर गीजर भी खरीद सकते हैं। आपको बता दे इसकी MRP 2,499 रुपए है और आप 48% डिस्काउंट के बाद 1,299 रुपए हो जाएगी। इसमें आपको बहुत सारे आकर्षक और नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस मॉडल को भी मार्केट में बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

Candes 1.5 L White Instant Water Geyser

अगर आप कैंडिस का 1.5 लीटर वाला पोर्टेबल गीजर लेना चाहते हैं तो इसे आप ₹1000 में खरीद सकते हैं। इसका कलर व्हाइट है इस वजह से यह काफी खूबसूरत और अट्रैक्टिव लगता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसको फिट करने के लिए किसी इंजीनियर की आवश्यकता नहीं है बल्कि आप खुद घर बैठे इसे अपने दीवार पर फिट कर सकते हैं। इसकी कैपेसिटी 1.5 लीटर की दी जा रही है।