Rajdoot का नाम तो आप सभी लोगो ने सुना ही होगा पुराने ज़माने यह बाइक काफी लोगो के पास हुआ करती थी। साल 1960 के बाद भारत में यह बाइक देखने को मिली है। इसके बाद कंपनी कभी कभी अपडेट करके Rajdoot को लॉन्च करती थी। यह बाइक अपने आवाज और लुक की वजह से जानी जाती है। शुरुआत में पुरे लोहे की बनी यह बाइक काफी मजबूत थी। लेकिन अब खबर मिल रही है की Rajdoot एक बार से फिर से धमाकेदार फीचर्स के साथ पेश होने वाली है। जो Rajdoot 350 होगी। आइये इस बाइक में मिलने वाले कुछ संभवित फीचर्स के बारे में जान लेते है।
Rajdoot 350 संभवित फीचर्स
पहले के मुकाबले Rajdoot 350 ज्यादा फीचर्स वाली होगी। इसमें बेहतर सेफ्टी के लिए ड्युअल चैनल ABS मिलने वाला है। फ्रंट और बैक दोनों साइड LED लाईट देखने को मिल सकती है। इसके अलावा अन्य फीचर्स की बात की जाए तो स्पीडो मीटर, टेको मीटर, डिजिटल मीटर, ओडो मीटर, लंबी सीट, ट्यूबलैस टायर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स होगे।
Rajdoot 350 इंजन
Rajdoot 350 में पहले के मुकाबले ज्यादा पावरफुल इंजन होगा। इसमें BS6 इंजन हो सकता है। Rajdoot 350 बाइक आपको खराब सड़कों पर भी स्मूद राइडिंग प्रदान करेगी। अगर बात की जाए इंजन के बारे में तो इंजन 347cc का होगा। जो 30.5 hp का पॉवर जनरेट करने की क्षमता रखता है। न्यू Rajdoot 350 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलेगी।
Rajdoot 350 कब आएगी
Rajdoot 350 के लॉन्च होने के बारे में कोई जानकारी नही मिली है। जो जानकारी प्रदान की गई है वह कुछ मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक दी गई है। आने वाले समय में Rajdoot 350 भारत में एक बार फिर से लॉन्च भी हो सकती है। इसकी कीमत के बारे में अभी तक कोई खुलासा नही हुआ है।