आपको बता दें कि टू-व्हीलर कंपनी KTM ने अपनी बाइक 200 Duke का एबीएस वर्जन भारत में लांच कर दिया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.6 लाख है। इसका एबीएस Bosch से लिया गया है। इसका नॉन एबीएस वेरियंट भी बाजार में उपलब्ध कराया गया है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.51 लाख रुपये है। नई 200 ड्यूक बाइक में आपको 199.5cc, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जाता है। जो की 0,000 rpm पर 24.6 bhp की पावर को जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
KTM की 200 Duke के ख़ास फीचर्स
इस बाइक में आपको 200 cc का इंजन दिया गया है। इस बाइक में आपको 6 स्पीड गिअर बॉक्स दिया गया है। कंपनी ने बाइक में दोनों ओर डिस्क ब्रेक दिए हैं। 14 लीटर का फ्यूल टैंक कंपनी इस बाइक में प्रदान कर रही है। इस बाइक में आपको 17 इंच बड़े रेसिंग एलॉय दिए गए हैं। LED DRL तथा हैलोजन हेड लैंप आपको इसमें दिए हैं। इसमें फूल एलसीडी डिस्प्ले को लगाया है, जिसमें आपको सभी जानकारियां मिलती रहती हैं। कंपनी का दावा है कि यह बाइक आपको 35 से 40 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करने में सक्षम है।
KTM की 200 Duke अन्य फीचर्स
इस बाइक में 43mm अप-साइड डाउन फोर्क्स तथा रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिए गए हैं। इस बाइक के फ्रंट में 300 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 230 mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इस बाइक के एबीएस वर्जन में भी 17-इंच वाले ही अलॉय वील्ज कंपनी उपलब्ध कराती है। 200 ड्यूक एबीएस बाइक को आप ऑरेंज, वाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।