Aamrpali And Nirahua: भोजपुरी गाने की आज कोई कमी नहीं है. आज शायद ही कोई जो निरहुआ और आम्रपाली को नहीं जानता होगा. अभी हाल ही में एक भोजपुरी गाना एक गाना वायरल हो रहा है.आपको इस गाने में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली को नज़र आने वाले है. असल में भोजपुरी दर्शक दोनों ही स्टार्स को यही नहीं इनके गाने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा देते हैं. चलिए आपको वायरल हो रहे वीडियो के बारे में डिटेल में बताते है.

वीडियो हुआ वायरल

आपकी जानकारी के लिए बता दे जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उस वायरल वीडियो में आपको आम्रपाली और निरहुआ देखने को मिलेंगे. इस वायरल वीडियो में आपको दोनों एक अलग ही अंदाज़ में देखने को मिलने वाले है. इनका रोमांस बहुत ही हाई लेवल का है जिसे देख आप खुद भी हैरान रह जाएंगे.जिस गाने पर दोनों डांस कर रहे है उस गाने का नाम है दुनिया जाए भाड़ में. वैसे तो आप इस वीडियो को देखने के बाद खुद भी ठुमकने लग जाएंगे. इस वीडियो को Bhojpuri HD Film नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.

 

Duniya Jaye Chahae Bhad Me | #DINESH LAL YADAV & #AAMRAPALI DUBEY | #Bhojpuri HD SONG 2017