आप सभी रिलायंस जियो के बारे में पता होगा ही। यह हमारे देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। हालही में इसने अपना एक मोबाइल फोन लांच किया है। यह एक 4G मोबाइल है और इसकी कीमत मात्र 999 रुपये रखी गई है।
7 जुलाई 2023 ऐसे इस फोन की बिक्री को शुरू कर दिया गया है। इसका नाम जियो भारत फोन है। इस फोन को आप रिलायंस डिजिटल स्टोर, जियो रिटेल आउटलेट के साथ अन्य रिटेल स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं। आइये अब आपको इसके फीचर्स आदि के बारे में बताते हैं।
Jio Bharat Phone के फीचर्स
यह फोन मात्र 71 ग्राम वजन का है। इस फोन में आपको एचडी वॉयस कॉलिंग, एफएम रेडियो, 128 जीबी का एसडी मेमरी कार्ड जैसे फीचर्स मिलते हैं। 4.5 सेंटीमीटर की टीएफटी स्क्रीन इसमें दी हुई है। 0.3 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर भी इसमें दिया गया है। इसमें आपको 1000 mAh की दमदार बैटरी के साथ में 3.5 mm का हेडफोन जैक भी दिया हुआ है।
Jio Bharat Phone का प्लॉन
इसमें Jio Bharat V2 Phone का मासिक प्लॉन भी दिया जाने वाला है। इसमें आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। जिसके लिए आपको मात्र 123 रुपये चुकाने होते हैं। इस प्लॉन में आपको 14 जीबी 4जी डेटा दिया जाता है।
Jio Bharat Phone की कीमत
यदि इस फोन की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत मात्र 999 रुपये है। इसको आप ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइटों के अलावा अपने नजदीकी रिटेल स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं।