Royal Enfield best Collection नए साल में बहुत सारी मोबाइल और नई गाड़ियों को लॉन्च करने की खबर साझा की जा रही है। ऐसे में Royal Enfield एक साथ चार नई बाईक को लॉन्च करने वाली है। इन चारों बाइक के डिटेल्स और स्पेसिफिकेशंस नीचे दिए गए हैं।
कंपनी ने अपने ग्राहकों को जानकारी दी है कि इस नए साल में आपको यह सभी बाइक मार्केट में लॉन्च मिल जाएगी। Royal Enfield Shotgun 650, Royal Enfield Hunter 450, Royal Enfield Classic Bobber 350 और Royal Enfield Scrambler 650
Royal Enfield best Collection Bikes Details
Royal Enfield Shotgun 650
रॉयल एनफील्ड की तरफ से लांच किया जा रहे हैं शॉटगन 650 में आपको बहुत सारे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें राउंड हैंड लैंप, सर्कुलर टर्न इंडिकेटर, टियरड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक जैसे कई फीचर्स शामिल है। इस शानदार बुलेट को सिंगल सीटर से ड्यूल सीटर में भी बदला जा सकता है।
Royal Enfield Hunter 450
आपको बता दे रॉयल एनफील्ड की तरफ से हंटर 450 की जो मॉडल लांच होने वाली है उसका सीधा मुकाबला ट्रायंफ की कंपनी से होगा। इस शानदार मॉडल में आपको 452 CC का single cylinder liquid cooled DOHC के 4 वाल्व इंजन से लैस है।
Must Read
Royal Enfield Classic Bobber 350
रॉयल एनफील्ड की तरफ से क्लासिक बाबर मॉडल लॉन्च किया जा रहा है जिसमें आपको 349 सीसी का शानदार इंजन देखने को मिलेगा। इसके अलावा आपको बता दे इस मॉडल में आपको व्हाइटवॉल टायर, एक लंबा हैंडलबार और एक अलग करने वाली पिलियन सीट की सुविधा भी दी जाएगी।
Royal Enfield Scrambler 650
कंपनी की तरफ से जानकारी के दौरान पता चला कि नए साल में एनफील्ड स्क्रैंबल 650 को भी लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दे इस मॉडल में आपको 650 सीसी का शानदार इंजन दिया जाने वाला है। जो की स्पोक व्हील और रियर सॉक्स टायर पर काम करने वाला है।