मां के नाम पर अनेक किताबे लिखी गई हैं। कई किताबें ओर कविताएं आपने भी पढ़ी सुनी ही होंगी। मां का प्रेम अपने बच्चों के लिए कितना ज्यादा होता है। यह बताने की शायद आवश्यकता नहीं है लेकिन कई बार हमारे सामने ऐसी घटनाएं आ जाती हैं। जो इस निश्छल, निस्वार्थ प्रेम का रूप सभी के सामने उजागर कर देती हैं।

हालही में एक ऐसी ही घटना सामने आई है। जिसमें आप मां के प्रेम का जीवंत उदहारण देख सकते हैं। यह घटना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। असल में एक मां पिछले 24 वर्ष से एक ही थाली में भोजन करती थी लेकिन वह ऐसा क्यों करती रही। इस बात का राज मां की मृत्यु के बाद में बेटे को पता लगा। बेटा मां की प्लेट को देखकर इमोशनल हो गया ओर उसने इस पूरे राज को ट्वीटर पर बताया।

ट्वीटर पर बताया मां की प्लेट का राज

विक्रम नामक युवक ने ट्वीट कर इस पूरी कहानी को बताया है। विक्रम ने लिखा है कि “ये अम्मा की प्लेट है. वो बीते दो दशक के इसी प्लेट में खाना खाती थीं. ये एक छोटी सी प्लेट है. अपने अलावा मां केवल मुझे और चुलबुली (श्रुति मेरी भतीजी) को ही इस प्लेट में खाने देती थी. उनके निधन के बाद मुझे अपनी बहन के जरिए इस प्लेट का राज़ पता चला. ये प्लेट मैंने 7वीं क्लास में एक प्राइज में जीती थी”

विक्रम ने आगे लिखा है “ये साल 1999 की बात है. बीते 24 सालों में मां ने मेरी जीती हुई प्लेट में खाना खाया था. ये कितना प्यारा है. उन्होंने मुझे इस बारे में बताया तक नहीं. मां मैं आपको मिस करता हूं।” विक्रम का यह ट्वीट वायरल हो गया है। विक्रम के इस ट्वीट ने हर किसी को इमोशनल कर दिया है। लोग रीट्वीट करके मां के प्रति अपने अपने अनुभव शेयर कर रहें हैं। किसी ने लिखा है कि बिना स्वार्थ के सिर्फ मां ही आपको प्रेम करती है। विक्रम की प्रोफ़ाइल से पता लगता है कि वे अपनी मां को बहुत प्रेम करते थे। बता दें कि बीती 29 दिसंबर को उनकी मां का स्वर्गवास हुआ है।