Fake SBI Bank News हाल फिलहाल में तमिलनाडु से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। तमिलनाडु पुलिस ने अपडेट देते हुए बताया कि तीन ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो बीते 3 महीने से नकली SBI बैंक चला रहे थे।
तमिल नाडु पुलिस ने जानकारी दी है कि हाल ही में तीन ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो इस नकली शाखा को काफी खूबसूरती से 3 महीने से तमिलनाडु के पनरुत्ती जिले में चला रहे थे। इस मामले की पूरी छानबीन पुलिस द्वारा की जा रही है।
यह रहा मास्टरमाइंड Fake SBI Bank News
तहकीकात के दौरान तमिलनाडु पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले का मास्टरमाइंड कमल बाबू है। कमल बाबू के माता-पिता दोनों ही बैंक कर्मचारी रह चुके हैं। 2 साल पहले उनकी माता एसबीआई बैंक से रिटायर हुई है परंतु 10 साल पहले उनके पिता का देहांत हो चुका है। इसके अलावा केस में और दो लोग शामिल है। उनके साथ देने वाले उनके दो मित्र जो की प्रिंटिंग प्रेस में काम करते हैं और रबर स्टंप्स छापने का काम करते हैं इन तीनों ने मिलकर इस नकली एसबीआई के ब्रांच को शुरू करने का प्लान बनाया था।
Must Read
3 महीने से चल रहा था Fake SBI Bank
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी से पता चला कि यह बैंक कोई एक दो महीने या एक दो हफ्ते का काम नहीं है बल्कि इन लोगों ने इसे 3 महीने से बखूबी रूप से चलाया हुआ है। तमिलनाडु के पंगृति जिले के कई लोगों ने इसे वाकई एसबीआई बैंक की शाखा समझकर अपना अकाउंट यहां खुलवाया था और अपने पैसे भी यहां जमा किए थे। नकली बैंक शाखा के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस ने तीनों लोगों को हिरासत में ले लिया है।