Nirahua And Amrapali: निरहुआ और आम्रपाली पहले के टाइम में बहुत ज्यादा साथ में नज़र आते थे. लेकिन अब ये साथ में नज़र नहीं आ रहे है. बावजूद ये लोगों के दिमाग में बस चुके है. अभी हाल ही में इन दोनों का एक गाना वाइरल हो रहा है. ये गाना जय वीरू मूवी का है.
जिस गाने पर दोनों डांस कर रहे है उस गाने का नाम है अंजोर करें इंडिया में. इस वायरल वीडियो में दोनों का डांस और केमिस्ट्री देख आप अपनी नज़र इन दोनों पर से हटा नहीं पाएंगे. चलिए आपको इस वायरल वीडियो के बारे में बताते है और दिखाते है.
वीडियो हुआ वायरल
आपकी जानकारी के लिए बता दे वैसे तो ये जोड़ी अब साथ में बहुत कम देखने को मिल रही है. इस वीडियो को Worldwide Records Bhojpuri नाम के चैनल पर देखा जा रहा है. आप भी इस वीडियो को यही देख सकते है. आपको जानकर हैरानी होगी की ये गाना आज का नहीं है बावजूद इसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है.
ये गाना करीब 3 साल पुराना है. इस गाने को बहुत सारे लोगों ने पसंद किया है. ये गाना बाकी गानों से अलग भी है. इस गाने में कभी दोनों डांस कर रहे है तो कभी रोमांस. चलिए आपको वायरल वीडियो दिखाते है.