राजस्थान के नए सीएम भजन लाल ने नया फैसला लिया है। जिसके तहत संविदा के रूप में ली जा रही सेवा निवृत अधिकारियों की सेवा को अब समाप्त कर दिया गया है। इस संबंध में सरकार ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।

स्वायत्त विभाग ने जारी किये आदेश

आपको बता दें कि राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग ने सेवा निवृत अधिकारीयों से संविदा के रूप में ली जा रही सेवा को अब समाप्त कर दिया गया है। इनमें आरएएस, लेखाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी शामिल है, जो की सेवा निवृत होने के बाद संविदा पर कार्यरत थे। विभाग के निदेशक एवं विशिष्ट सचिव हृदेश कुमार शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

बदला इंदिरा रसोई का नाम

राजस्थान के नए सीएम भजन लाल अब एक्शन मोड में नजर आ रहें हैं। अब उन्होंने गहलोत सरकार की योजना इंदिरा योजना का नाम भी बदल दिया है। आपको बता दें कि इस योजना का नाम अब “श्री अन्नपूर्णा योजना” होगा। पंचायती राज विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त रवि जैन ने इस बारे मेंबताया है कि राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में संचलित इस योजना का नाम अब श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना करने का निर्णय लिया जा चुका है।