अयोध्या में जल्द होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश में चारों तरफ लोग उत्सव मना रहे हैं। इस समय पूरा देश राममय हो गया है। इस खुशी में सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश में मौजूद भारतीय लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, जिसके वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं।

आपको बता दें कि ये खुशी की लहर जम्मू कश्मीर में भी दिखाई दे रही है। यहां पर भी वातावरण राम के नाम से गूंज रहा है, घाटी से एक ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि इस वीडियो में एक लड़की पहाड़ी भाषा में राम भजन गा रही है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि कश्मीरी की इस बेटी का राम भजन का ये वीडियो खूब सराहना बटोर रहा है। इस वीडियो में वह कह रही हैं कि देश 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का गवाह बनने जा रहा है। पूरे देश में श्रीराम के जयकारे लग रहे हैं, तो इसमें जम्मू कश्मीर भी किसी तरह से पीछे नहीं रहेगा।

कौन है ये कश्मीर की लड़की
आपको बता दें कि इस वायरल हो रहे वीडियो में पहाड़ी भाषा में राम भजन गाने वाली ये लड़की बारामूला की रहने वाली है। यह उरी कॉलेज में ही प्रथम वर्ष की छात्रा है जिसका नाम बतूल जहरा है।

इस वीडियो में यह लड़की कह रही है कि हमारे प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 दिन का उपवास रखा है। वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है, इसलिए पूरे देश में श्रीराम के जयकारे गूंज रहे हैं।

वह इस वीडियो में बता रही हैं कि ये भजन उन्होंने इसलिए गाया है ताकि वह भी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में कंट्रीब्यूट कर सकें। उन्होंने आगे कहा कि हमारे एलजी साहब और पीएम मोदी हमारे जम्मू कश्मीर और यहां के लोगों के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं। बतूल आगे कहती हैं कि मैं एक इंडियन हूं और मुझे अपने वतन से मोहब्बत है।

कहां से मिली गाने की प्रेरणा
बतूल जहरा ने बताया कि उन्होंने सिंगर जुबिन नौटियाल का एक राम भजन सुना था, जिसके बाद उनको लगा कि उनको इस गाने को पहाड़ी भाषा में गाना चाहिए। इस गाने के लिए उनको मुस्लिम समुदाय के लोग भी मुझे बधाई दे रहे हैं।