Rajasthan Assembly Election आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू शुरू से शुरू हो चुकी है। ऐसे में सोशल मीडिया पर बार-बार ऐसी खबरें सामने आ रही है कि कौन से उम्मीदवार कहां से चुनाव लड़ने वाले हैं यह सूची सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई है।
थोड़े दिनों पहले सोशल मीडिया पर यह खबर आई थी कि बीजेपी ने जयपुर में पूरी की है बैठक। राजस्थान में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों जोर-शोरों से तैयारी कर रही है। बहुत ही जल्द कांग्रेस के उम्मीदवारों और बड़े नेताओं के बीच भी बैठक होने जा रही है।
इंटरनेट पर लिस्ट हुई वाइरल Rajasthan Assembly Election
सोशल मीडिया पर लगातार सजा हो रही खबरों से पता चला कि हाल फिलहाल में एक सूची इंटरनेट पर वायरल हुई है जिसमें कौन सा उम्मीदवार कौन से स्थान से चुनाव लड़ने वाला है इसकी जानकारी दी गई है। हालांकि मीडिया पर सामने आई खबरों से पता चला कि यह सूची पूरी तरह से फेक है। हां इस सूची को एक संभावित सूची बताया गया है ना कि यह कोई आधिकारिक सूची है।
Must Read
कई उम्मीदवारों के नाम है शामिल
चूरू | नरेंद्र बुडानिया |
अलवर | ललित यादव |
सचिन पायलट | अजमेर |
टोंक-सवाईमाधोपुरगोविंद डोटासरा | सीकरबृजेन्द्र ओला |
झुंझुनूंसोहन नायक | श्री गंगानगर-हनुमानगढ़मुरारी |
मीणा दौसाशोक गहलोत | जोधपुर |
जालोर-सिरोहीहरीश चौधरी | बाड़मेर-जैसलमेरहरेंद्र मिर्धा |
मुकेश भाकर | नागौर |