नई दिल्ली: दुनिया में लोगों को अलग-अलग शौक होता है। कुछ लोग नया पट्टा इकट्ठा करते हैं तो कुछ लोगों को पुराने नोट और सिक्कों के कलेक्शन का शौक होता है। लेकिन यही शौक अब कमाई का जबरदस्त जरिया बन गया है। जी हां यदि आपके पास भी पुराना नोट या पुराने सिक्के हैं तो आप उन सिक्कों के बदौलत लाखों रुपए कमा सकते हैं और वह भी घर बैठे। दरअसल आज के दौर में ऑनलाइन मार्केटिंग का जबरदस्त माहौल है। लोग घर बैठे अपनी चीजों को बेच लेते हैं, और दुनिया भर के बाजार से घर बैठे चीजें खरीदी जा सकती हैं।

यदि आपके घर में भी पुराने नोट या पुराने सिक्के हैं तो आप उन्हें खोज कर बाहर निकलना। इन सिक्कों की वजह से आपको अच्छी खासी कमाई हो सकती है। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं यदि आपके पास एक दो या पांच का पुराना नोट है तो उसे नोट को कैसे चेक करें कि उसकी बाजार में ज्यादा से ज्यादा कीमत मिल सके। दर्शन ऑनलाइन मार्केटिंग के इस दौर में यदि आपके पास ऊपर बताए गए नोट हैं तो इन नोटों का नंबर चेक करें आपके नोट पर यदि 786 अंक छपा है तो यह नोट बहुमूल्य स्थापित हो सकता है। इन पुराने नोटों को आप नीचे बताई गई साइट पर उनकी तस्वीर अपलोड कर आप जब चाहे तब इसे घर बैठे अच्छी कीमत पर भेज सकते हैं।

कौनसा पुराना नोट है कीमती:

आपको बता दे 786 नंबर इस्लाम धर्म में बहुत पवित्र अंक माना गया है और ऐसे नंबर के नोट को इस्लाम के मानने वाले दुनिया भर से खोज कर अपने पास रखना चाहते हैं। इसीलिए ऐसे नोट यदि आपके पास हैं तो आप ऑनलाइन साइट पर उनकी तस्वीर को अपलोड करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। आगे आपको बताने वाले हैं कैसे आप नोट को अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेच सकते हैं।

ऐसे बेचें अपने पुराने नोट

यदि आपके पास ऐसे पुराने नोट हैं जिनमें 786 अंक छपा है, चाहे वह एक का नोट हो दो का हो पांच या 10 का नोट हो उस नोट की तस्वीर लेकर आप eBay, coinebazar जैसी कई online साइट है जिस पर आप अपना मोबाइल नंबर और email रजिस्टर करके नोट की तस्वीर को अपलोड करदे, इसके लिए आपको बतौर सेलर खुदको रजिस्टर करना होगा। ऐसा करने के बाद खरीददार आपके नम्बर पर काल करके आपके नोट को खरीद सकता है, और आप मोटी कमाई कर सकते हैं।