केंद्र सरकार जनता को हर तरह से मजबूत बनाने के लिए तरह-तरह की योजनाएं निकाल चुकी हैं। गरीब, किसान, छात्र, महिलाओं को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार निरंतर काम कर रही हैं और उनके लिए एक से बढ़कर एक योजनाओं को निकाल रही है। जिसमें से प्रधानमंत्री की जन धन योजना भी शामिल है। इस योजना के अंतर्गत खोले गए बैंक खाते पर जबरदस्त लाभ दिए जा रहे है।
देश के दूर-दूर इलाकों में रहने वाले कम आय वाले लोगों के लिए सरकार की जन धन योजना किसी वरदान से कम नहीं है। सरकार की इस योजना के अंतर्गक लोगों का जीरो बैलेंस पर खाता खोला गया है, इसमें 10000 रुपए तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा, चेक बुक, पासबुक 2 लाख से ज्यादा एक्सीडेंटल इंश्योरेंस जैसी कई सुविधाएं दी जा रही हैं, लोग इस का फायदा उठा कर अपने जीवन को आसान बना रहे हैं।
केंद्र सरकार की इस प्रधानमंत्री जन धन योजना का मुख्य मकसद कम आय वाले वर्ग वाले लोगों को बैंकिंग सुविधा का लाभ देना है। ऐसे में कई लोग जो सरकार की इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं लेकिन उनके पास बैंक खाता नहीं होने के कारण बेनिफिट नहीं उठा पा रहे हैं। ऐसे में वह लोग जीरो बैलेंस पर बैंक खाता खुलवा कर जबरदस्त लाभ उठा सकते हैं।
पीएम जन धन बैंक खाते पर मिलने वाली सुविधाएं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जन धन बैंक अकाउंट खुलवाने के तुरंत बाद आपको 2000 रुपये का ओवरड्राफ्ट और कुछ महीनों के बाद जीरो बैलेंस होने पर भी 10 हजार का ओवरड्राफ्ट मिल जाएगा। तो वहीं इस बैंक खाते पर एटीएम कार्ड, 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर, 30 हजार रुपए का लाइफ कवर दिया जा रहा है। आपको बता दें कि इस बैंक खाते में जमा राशि पर ब्याज भी मिल रहा है, जिसमें आपको मिनिमम बैलेंस मैंटेन करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
अगर आप भी इस पीएम जन धन खाता खुलवा कर लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी बैंक में जाकर संपर्क करना पड़ेगा। यहां पर आपको पीएम जनधन खाता यानी की जीरो बैलेंस खाता खुलवाना के लिए जरूरी दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, फोटो, मोबाइल नंबर जैसे दस्तावेज की जरूरत होगी।