हमारे देश में लोगों को टू-व्हीलर चलाना काफी आसान और फायदेमंद लगता है। जिस तरह से यहां पर ट्रैफिक की समस्या रहती है उसको देखते हुए बाइक सबसे अच्छा साधन है इसलिए वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक फीचर्स वाली बाइकों को लांच करके लोगों को आकर्षित करने की कोशिश में लगी रहती हैं।

ऐसे में कई टू व्हीलर निर्माता कंपनियां 400cc-500cc इंजन सेगमेंट में नई बाइक को लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई हैं। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही बेहतरीन बाइक्स के बारे में बतान जा रहे हैं..

Hero Maverick 440 बाइक 
हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी सबसे पॉवरफुल बाइक Maverick 440 को बाजार में उतार दिया है। ये बाइक आपको आने वाले 2-3 महीनों में बाजार में देखने को मिल जाएगी। कंपनी फरवरी में इसकी बुकिंग और अप्रैल से इसकी डिलीवरी शुरू कर देगी। कंपनी ने अपनी इस बाइक में इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन के साथ एयर कूल्ड ऑयल कूलर 2V सिंगल-सिलेंडर 440cc ‘TorqX’ इंजन लगाया है।

Royal Enfield Hunter 450 बाइक
Royal Enfield हमेशा अपनी बाइकों को आकर्षक बनाने में लगी रहती है इसके लिए वह अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहे हैं। बता दें कि कंपनी 450 सीसी इंजन के सेगमेंट में एक नई बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी अपनी Royal Enfield Hunter 450 बाइक का निर्माण करने में तेजी से लगी हुई है।

कंपनी इस बाइक में लिक्विड-कूल्ड तकनीक वाला 452 सीसी का इंजन देने जा रही है। इसके अलावा उम्मीद है कि कंपनी इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक यूनिट देने वाली है।

Bajaj Pulsar NS400 बाइक
Bajaj कंपनी की Pulsar NS400 बाइक को भी कुछ समय मे लॉन्च कर सकती है। कंपनी के अनुसार यह बाइक सबसे बड़ी पल्सर होगी, जिसका निर्माण NS200 वाले प्लेटफॉर्म पर ही किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार इस नई बाइक में 373 सीसी का धांसू इंजन दिया जा रहा है, जिसकी क्षमता 40bhp पावर प्रोड्यूस करने की होगी।