Bajaj Pulsar N150 and Pulsar N160: नए साल के मौके पर कई सारी बाइक लॉन्च हुई थी और अभी भी हो रही है. अभी हाल ही में बजाज ऑटो ने अपने दो शानदार बाइक भारत में अपडेटेड मॉडल में सब के सामने पेश किया है. अभी हाल ही में पल्सर N150 और पल्सर N160 को कंपनी ने पेश किया है. अभी हाल ही में बजाज पल्सर N150 को दो कलर- ब्लैक और व्हाइट में मार्केट में लाया गया है. इस बाइक की कीमत 1,17,677 रुपये रखी गयी है.
बात अगर बजाज पल्सर N160 की करें तो ये आपको तीन कलर स्कीम- ब्लैक, ब्लू और रेड में मिलने वाला है. इसकी कीमत 1,30,560 रुपये रखी गयी है. इन बाइक्स की बुकिंग शुरू हो चुकी है लेकिन डिलीवरी आने वाले हफ्तों में होगी ऐसे में आप इन बाइक को बुक कर सकते है.
फीचर्स
आपकी जानकारी के लिए बता दे बजाज पल्सर एन150 और पल्सर एन160 में आपको फीचर्स ही फीचर्स मिलने वाले है. आपको इसमें डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स हो गए है. आपको इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी तक की फीचर्स दी गयी है. आपको इसमें कॉल, बैटरी लेवल, मोबाइल सिग्नल स्ट्रेंथ और मोबाइल नोटिफिकेशन अलर्ट जैसी जानकारियां दी गयी है. आपको इसमें स्विच क्यूब दिए बटन से आप कॉल उठा और काट ने भी सकते हैं.
आपको इसमें एलसीडी डिस्प्ले ,फ्यूल एफिशिएंसी के साथ-साथ खाली होने की दूरी के साथ आपको इंडिकेशन मिलती है. यही नहीं आपको स्पीड, इंजन रेव, एवरेज फ्यूल एफिशिएंसी, गियर पोजिशन इंडिकेटर और इंस्टेंट फ्यूल इकॉनमी का भी आसानी से पता चलता है. इससे आपका ओवरऑल राइडिंग एक्सपीरियंस बेहतर होने वाला है .
इंजन
इस बजाज पल्सर एन150 में आपको 149.68cc इंजन दिया गया है जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 14.3bhp पावर और 13.5Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
आपको इस नई पल्सर N160 में 164.82cc, DTS-I इंजन दिया गया है, जो 15.8bhp मैक्स पावर और 14.65Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.