Basant Panchami 2024: हिंदू धर्म में बसंत पंचमी एक बहुत अहम पर्व माना गया है. कहते है इसी दिन से वसंत ऋतु की शुरुआत होने वाली है. कहते है बसंत पंचमी का पर्व मां सरस्वती को समर्पित है. लोग इस दिन मां सरस्‍वती की पूजा-अर्चना करते है. मान्यता के हिसाब से बसंत पंचमी के दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा करनी चाहिए.

दरअसल इस बार पंचांग के हिसाब से बसंत पंचमी तिथि 13 फरवरी की दोपहर 2:41 बजे प्रारंभ होगी और 14 फरवरी की दोपहर 12:10 बजे समाप्‍त होगी. आपको इन शुभ योगों में बसंत पंचमी की पूजा-अर्चना करना बहुत शुभ फल देता है. आज के दिन जातकों को देवी सरस्‍वती विद्या, बुद्धि और सौभाग्‍य का वरदान देती है और ऐसे में आपको इस दिन कुछ ऐसे काम नहीं करना चाहिए.

बसंत पंचमी के दिन रखें इन बातों का ध्‍यान

  1. आपकी जानकारी के लिए बता दे बसंत पंचमी के दिन आपको बिना स्‍नान किए कुछ खाना नहीं चाहिए.
  2. इसके साथ ही आपको इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.
  3. आपको बसंत पंचमी के दिन पीले रंग के कपड़े पहनना चाहिए क्योंकि ये शुभ होता है.
  4. इस दिन आपको सरस्‍वती माँ कि पूजा में पीले फूल, पीले रंग की मिठाई का भोग लगाना चाहिए.
  5. आपको बसंत पंचमी के दिन सुबह आंख खुलते ही अपनी हथेलियों के दर्शन करने चाहिए.
  6. अगर आपके घर में कोई बच्चा है जो हकलाता है या फिर तुतलाने की समस्या से ग्रसित हैं इस दिन आपको एक बांसुरी के छेद से शहद भरें और मोम से बांसुरी को बंद कर दें. इस के बाद आपको बांसुरी को जमीन पर गाड़ दें. आपको इस टोटका का लाभ उठाना चाहिए.
  7. आपको इस बसंत पंचमी के दिन अपशब्द नहीं बोलना चाहिए
  8. आपको इस बसंत पंचमी के दिन मांसाहार-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए.
  9. यही नहीं आपको इस बसंत पंचमी के दिन पेड़-पौधे नहीं काटना चाहिए. अगर आप ऐसा कर रहे है तो आपको ऐसा करने से बचना चाहिए.