नई दिल्लीः शादी का सीजन शुरू होते ही सोना-चांदी की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जिससे ग्राहक भी उतरते भाव का इंतजार हमेशा से करते रहे है। यदि आप भी शादी के सीजन में सोना खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आपके लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है।
सोने के भाव में इस समय भारी गिरावट देखने को मिल रही है। आपके सामने एक बड़ा ऑफर आया है। अब सोना सातवें आसमान से सस्ता बिक रहा है। इसलिए आपके सामने सबसे जरूरी यह है कि आप सोना की कीमते में बढ़ोत्तरी होने से पहले इसे खऱदीकर रख लें।
सर्राफा बाजार में 22 कैरटे सोने का रेट 57840 रुपये प्रति तोला में बिक रहा है। वही 24 कैरेट सोने की कीमत 63140 रुपये प्रति तोला में मिल रही है।
इन शहरों में जानें सोना का भाव
अगर आप सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ शहरों में सोने की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह है। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 24 कैरेट वाला सोना 63820 रुपये प्रति तोला में बिक रहा है। वहीं 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 58500 रुपये प्रति तोला है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 63820 रुपये प्रति दस ग्राम में बिक रहा है। 22 कैरेट वाले गोल्ड का रेट 58,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया जा रहा है।
वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट के सोने की कीमत 63820 रुपये प्रति दस ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 58500 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की गई है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 24 कैरेट वाला गोल्ड 64150 रुपये और 22 कैरेट वाले सोने का रेट 58800 रुपये प्रति दस ग्राम के हिसाब से बिक रहा है।