नई दिल्ली। यदि आप कीपैड फोन का यूज करते है तो आपके लिए नोकिया काफी शानदार फोन लेकर आ रहा है। जिसमें आपको दमदार फीचटर्स देखने को मिलने वाले है। इस फोन के खास फीचर्स में आपको घर बैठे पेमेंट करने का ऑप्शन भी मिल रहा है। नोकिया ने अभी हाल में ऐसा ही दमदार फीचर्स वाला नोकिया फोन 105 क्लासिक को भारत में लॉन्च कर दिया है। जिसकी शुरुआती कीमत 999 रुपए के करीब की रखी गई है।
यदि आप नोकिया 105 क्लासिक को खरीदते है तो इसमें आपको सिम सपोर्ट वाले दो मॉडल्स देखने को मिलेगें। एक मॉडल सिंगल सिम वाला होगा तो दूसरा कस्टमर को डुअल सिमकार्ड का ऑप्शन दिया जा रहा है। लेकिन इस दूसरे मॉडल की कीमत का कोई खुलासा नही किया गया है।
Nokia 105 Classic के फीचर
Nokia 105 Classic के फीचर की बात करें, तो इस फोन में आपको वायरलेस एफएम दिया जा रहा है जिससे यूजर्स अपने पसंदीदा गानों को सुन सकेंगें। इसके अलावा फोन में यूपीआई पेमेंट करने वाला फीचर भी देखने को मिलेगा, जिससे यूजर्स सुरक्षित यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे। इसके अलावा यह 2G सपोर्टेबल फोन है।