नई दिल्ली। Auto सेक्टर में Bajaj कपंनी ने अपनी पॉपुलर बाइक्स के दो वर्जन पेशकरके अपने यूजर्स को खास तोहफा दिया है। जिसमें N सीरिज की बाइक में Pulsar N150 और N160 का नाम शामिल है। कपंनी ने इस बाइक के दो वेरिएंट पेश किए है जिसकी कीमत अलग लग रखी गई है जिसमें N150 की कीमत1.18 लाख रुपये और N160 के लिए 1.30 लाख रुपये से शुरू होती है। जाने ले इस बाइक्स की खासियत के बारे में..
2024 Pulsar N150 और N160 में क्या नया?
कपंनी ने 2024 Pulsar N150 और N160 दोनों मोटरसाइकिलों को पेश करने से पहले इसमें खास फीचर्स दिए है। जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ दोनों का डिजाइन, परफॉरमेंस और डायमेंशन समान दिया गया हैं।
दोनो बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट रियल टाइम में फ्यूल एफिशियंशी, औसत माइलेज और डिस्टेंस-टू-एम्पटी डेटा देखने को मिलता है। इसके अलावा बजाज ने राइडर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ, इनकमिंग कॉल और नॉटिफिकेशन अलर्ट जैसे एंडवास फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा, N150 में सेफ्टी के लिए सिंगल-चैनल ABS के साथ रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है।
2024 Bajaj Pulsar N150 और N160 का इंजन
N150 के इंजन के बारे मे बात करे तो इसमें 149.5 cc, सिंगल-सिलेंडर मोटर के साथ दिया गया है, जो 14.5 hp और 13.5 Nm टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं, N160 अपनी 165 cc यूनिट को बरकरार रखती है, जो 17 hp और 14.3 Nm उत्पन्न करता है।
2024 Bajaj Pulsar N150 और N160 की कीमतें
दोनों मॉडलों की कीमत के बारै में बात करें तो N150 की कीमत 1.18 लाख रुपये से 1.24 लाख रुपयेके करीब की है। वही, N160 दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 1.31 लाख रुपये और 1.33 लाख रुपये है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।