Itel P55 And Itel P55+ Smartphone:  अभी हाल ही में दो स्मार्टफोन लॉन्च हुए है. ये दोनों स्मार्टफोन बहुत जल्द खरीदारी के लिए भी मिलने वाले है. जिस स्मार्टफोन की बात हम कर रहे है उस स्मार्टफोन का नाम Itel P55 और Itel P55+ है. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते है.

Itel P55 और Itel P55+ की कीमत

चलिए अब बात करते है कीमत की. बात अगर इस Itel P55 के स्मार्टफोन के कीमत की करें तो ये 4GB + 128GB मॉडल 7,499 रुपये रखा गया है. वही इसके दूसरे वेरिएंट 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 8,999 रुपये रखी गयी है. आपको ये स्मार्टफोन मूनलाइट ब्लैक, ऑरोरा ब्लू और ब्रिलियंट गोल्ड तीन कलर ऑप्शन में मिलने वाला है.

वही आपको इस Itel P55+ स्मार्टफोन में आपको सिर्फ पहला वेरिएंट मिलेगा. आपको इस स्मार्टफोन में 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 9,499 रुपये रखी गयी है. असल में ये स्मार्ट फोन रॉयल ग्रीन और मेटेओर ब्लैक दो कलर ऑप्शन में मिलने वाला है. दरअसल ये दोनों स्मार्टफोन 13 फरवरी दोपहर 12 बजे से अमेजन पर खरीदारी के मिल जाएंगे.

Itel P55 और Itel P55+ के फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे असल में आपको इस Itel P55 और P55+ में 6.6-इंच की HD+ डिस्प्ले दी गयी है. आपको इस स्मार्टफोन में 720 x 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. आपको इस स्मार्टफोन में डायनामिक बार दिया गया है. आपको इन दोनों स्मार्टफोन में Unisoc T606 12nm प्रोसेसर दिया गया है. आपको इस स्मार्टफोन में Mali G57 MP1 GPU से लैस दिया गया हैं.

बात अगर कैमरा की करें तो आपको इन दोनो फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और एक सेकेंडरी AI कैमरा दिया गया है. आपको इसमें सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा भी दिया गया है. आपको इसमें सेफ्टी के लिए इन फोन्स में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. आपको इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटूथ 5, GPS, USB टाइप-C और NFC (केवल P55+) सपोर्ट दिया गया है. आपको इसमें 5000 mAh दी गयी है.