नई दिल्ली। प्राचीन काल में हर बीमारियों का इलाज औषधीयों से किया जाता रहा है। इस धरती में ऐसी कई जड़ीबूटियां है जो पल में रोगों के दूर कर देती है। जिसमें एक जडीबूटी ऐसी भी है जो हर मर्ज की एक दवा के बराबर है। आज हम एक ऐसी ही औषधि के बारे में बताने जा रहे हैं जो हर खतरनाक बीमारी के अलावा सांप के जहर को खत्म करने के काम बी आती है। इस औषधि को सप्तपर्णी के नाम से जाना जाता है.। इसमें एंटी बैक्टीरियल, एंटी माइक्रोबियल और एंटी मलेरियल के गुए पाए जाते हैं जो तमाम बीमारियों के साथ सांप काटने तक के असर को दूर करने में मदद करती है।
आयुर्वेद एक्सपर्ट डॉ. प्रियंका सिंह के अनुसार सप्तपर्णी नाम की यह औषधि गंभीर बीमारियों के लिए बेहद लाभकारी और फायदेमंद है। इसके कुछ साइड इफेक्ट भी हैं इसलिए इसका उपयोग करने से पहले आयुर्वेद चिकित्सक से परामर्श आवश्य कर लें।
ये है इस औषधि का महत्व, कमाल और उपयोग
चिकित्साधिकारी डॉ. प्रियंका सिंह के अनुसार सप्तपर्णी औषधि का आयुर्वेद में बहुत महत्व है। इसका उपयोग इसकी छाल का अर्क निकालकर पिलाने से दस्त लगने में फायदा करता है। इसके अलावा यह मलेरिया की कारगार दवा है। यह इम्यूनिटी सिस्टम को भी मजबूत करने में मदद करता है जिससे कैंसर जैसे रोगों से लड़ने की क्षमता शरीर को मिल जाती है। यह दवा हाई ब्लड प्रेशर को कम करती है। इस औषधि की छाल से त्वचा भी खिल उठती है।