भारत में प्रीमियम एसयूवी की काफी सेल होती है। लोग इन गाड़ियों को काफी पसंद करते हैं। इस सेगमेंट में मर्सिडीज बेंज, ऑडी, बीएमडब्ल्यू, टोयोटा, वॉल्वो, लेक्सस आदि एक से बढ़कर विकल्प पेश किये गए हैं। अतः जो लोग अब नई एसयूवी खरीदने का विचार कर रहे हैं और उनके पास यदि 40 लाख से 1 कोड रुपये तक का बजट है तो ऐसे लोगों के लिए हम कुछ लग्जरी एसयूवी की कीमतों के बारे में आपको बता रहें हैं। आइये अब हम आपको लग्जरी एसयूवी के मॉडल तथा इनकी कीमतों के बारे में विस्तार से बताते हैं।

लग्जरी एसयूवी के मॉडल्स तथा उनकी कीमत

  • टोयोटा फॉर्च्यूनर – 33.43 लाख रुपये से लेकर 51.44 लाख रुपये तक
  • लैंड रोवर डिफेंडर – 93.55 लाख रुपये से कीमत शुरू
  • मर्सिडीज बेंज जीएलए – 50.50 लाख रुपये से लेकर 56.90 लाख रुपये तक
  • मर्सिडीज बेंज जीएलसी – 73.50 लाख रुपये से लेकर 74.50 लाख रुपये तक
  • मर्सिडीज बेंज जीएलबी – 64.70 लाख रुपये से लेकर 69.80 लाख रुपये तक
  • मर्सिडीज बेंज एएमजी जीएलए – 35 लाख रुपये से लेकर 58.50 लाख रुपये तक
  • बीएमडब्ल्यू एक्स3 – 68.50 लाख रुपये से लेकर 87.70 लाख रुपये तक
  • बीएमडब्ल्यू एक्स5 – 96 लाख रुपये
  • बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 – 66.90 लाख रुपये
  • ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक – 54.22 लाख रुपये
  • जगुआर एफ-पेस – 78.90 लाख रुपये
  • जीप ग्रैंड चेरोकी- 80.50 लाख रुपये

लग्जरी एसयूवी की है डिमांड

आपको जानकारी दे दें की प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में इस समय टोयोटा फॉर्च्यूनर की सेल सबसे ज्यादा हो रही है। इसके अलावा मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी एसयूवी भी काफी बिक रहीं हैं। ग्राहकों के लिए किआ ईवी6, हुंडई आयोनिक 5, वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज जैसी इलेक्ट्रिक कारों के विकल्प भी भारत के बाजार में मौजूद हैं।