नई दिल्लीः Honda Best Selling Bike: देश की बड़ी और जानी-मानी कंपनी होंडा कंपनी कई सालों से मार्केट में दोपहिया निर्माता के रूप में एक अच्छा दबदबा बनाए हुए हैं. साल 2022 के सेल्स के आंकड़ों की रिपोर्ट के अनुसार होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कंपनी रही. वैसे तो आए दिन हौंडा अपनी नई नई रेंज वाली और जबरदस्त फीचर्स वाली दो पहिया वाहन को बाजार में उतार कर अन्य दो पहिया वाहन गाड़ियों वाली कंपनियों के होश उड़ाती रहती है, लेकिन आपको बता दें होंडा की Honda CB Shine 125cc सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में से एक है. Honda CB Shine 125cc ने अन्य बाइक को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में अपना नाम शामिल किया.
Honda CB Shine 125cc बाइक में आपको कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए है. इस बाइक में 125cc का सिंगल सिलेंडर दिया गया है जो कि 10.7ps पावर का 11nm टर्क जनरेट करने में सक्षम है.
होंडा सीबी शाइन 125 सीसी की कीमत की बात करें तो इस बाइक की कीमत लगभग ₹90000 रुपए है जो कि इसकी एक्स शोरूम कीमत है लेकिन आप इस बाइक के मात्र 30 हजार में मालिक बन सकते हैं. जी हां सही सुना आपने अब आप सेकंड हैंड हौंडा सीबी शाइन 125cc को मात्र 30 हजार में अपने घर ला सकते हैं.
ऐसे कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मौजूद हैं जहां पर होंडा सीबी शाइन 125cc की सेकंड हैंड यानी यूज्ड बाइक दमदार कंडीशन और अच्छी कंडीशन में मात्र 30,000 में अवेलेबल है. इस खबर में हम आपको बताएंगे होंडा सीबी शाइन 125cc की अच्छी कंडीशन वाली बाइक जो की olx प्लेटफार्म पर मौजूद है. चलिए बताते हैं आपको olx पर क्या-क्या ऑफर होंडा शाइन बाइक पर मिल रहे है.
Honda CB Shine 125cc Offer On OLX
* First Offer: OLX वेबसाइट पर सबसे पहला ऑफर 2019 होंडा सीबी शाइन का दिया जा रहा है जिसकी कीमत ₹45000 रूपये लिस्ट की गई है. बाइक काफी अच्छी कंडीशन में है और इस बाइक रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है.
* Second Offer: होंडा शाइन का दूसरा ऑफर 2015 का मॉडल लिस्ट किया गया है. ये बाइक लगभग 28,000 किलोमीटर चल चुकी है, इसकी कीमत 30000 रुपए रखी गई है. इसी के साथ ही डिटेल में इस बाइक के बारे में जानकारी देते हुए कहा गया है कि यह बाइक 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है.
* Third Offer: तीसरा ऑफर भी ओएलएक्स पर 2015 का मॉडल लिस्ट किया गया है, जिसकी कीमत 30 हजार रुपए रखी गई है. ये बाइक लगभग 126,500 किलोमीटर चली हुई है.