आज के समय में दो पहिया बाजार में एक से बढ़कर एक बाइकें मौजूद हैं। आप भारत के दो पहिया बाजार में बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक एक से बढ़कर एक बाइक को खरीद सकते हैं। आज हम आपको Ultraviolette F77 बाइक के बारे में जानकारी दे रहें हैं, जो की अपनी रेंज और फीचर्स से सभी को चौका रही है। आइये अब आपको इस बाइक के बारे में विस्तार से बताते हैं।

जान लें रेंज

आपको बता दें की इस बाइक की रेंज काफी जबरदस्त है। यदि आप इस बाइक को पूरी तरह से चार्ज कर लेते हैं तो यह बाइक आपको 170Km से लेकर 261Km तक की रेंज आसानी से उपलब्ध करा देती है। कंपनी ने इस बाइक में 2 बैटरी ऑप्शन उपलब्ध कराये गए हैं। मात्र 4 घंटे में ही यह बाइक पूरी तरह से चार्ज हो जाती है।

जबरदस्त हैं फीचर्स

इस बाइक में आपको काफी जबरदस्त तथा एडवांस फीचर्स दिए जाएंगे। आपको बता दें की इस बाइक में इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ और स्मार्टफोन इंटीग्रेशन का सपोर्ट आपको दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें राइड एनालिटिक्स, नेविगेशन, जिओ फेंसिंग और क्रैश डिटेक्शन जैसे फीचर्स भी दिए जा रहें हैं।

इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो बता दें की इसमें आपको 5 लेवल बैट्री पैक प्रोटक्शन सिस्टम का सपोर्ट दिया जाता है। इसमें डिस्क ब्रेक के साथ डबल चैनल ABS की सुरक्षा भी आपको मिलती है। इलेक्ट्रॉनिक और सॉफ्टवेयर सेफगार्ड भी इसमें दिया जाता है।

जान लें कीमत

यदि आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो बता दें की इस बाइक की असल कीमत 3.80 लाख से लेकर 5.60 लाख रुपये के बीच होने वाली है। इसमें आपको 152 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी मिलती है। इसके अलावा कंपनी की और इसमें साल और 30,000 किलोमीटर की बैट्री वारंटी सपोर्ट भी दिया जाता है।