आज हम बात करेंगे मारुति सुजुकी कंपनी की ऑल्टो K10 कार के बारे में। इस कार को वर्तमान में काफी पसंद किया जा रहा है। 55.92 Bhp की मैक्सिमम पॉवर और 33 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज इसमें दिया जा रहा है। जो हर कसी का दिल जीत रहा है। 55 लीटर फ्यूल टैंक की सुविधा इसमें दी हुई है। इसमें आपको पावर स्टीयरिंग, पेट्रोल और सीएनजी, 5-सीटर कॉन्फिगरेशन की सुविधा भी दी जा रही है। यदि आप कम बजट अच्छे फीचर्स वाली कार को खरीदना चाहते हैंतो आप ऑल्टो K10 को खरीद सकते हैं। आइये अब आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
ऑल्टो K10 के फीचर्स
यह 5 दरवाजे वाली 4 सीटर कार है। इसका व्हीलबेस 2380 मिमी, वजन 790 किलोग्राम, ऊंचाई 1520 मिमी, लंबाई 3530 मिमी और चौड़ाई 1490 मिमी है। यह 33 किमी का शानदार माइलेज प्रदान करती है। इसमें आपको काफी जबरदस्त फीचर्स दिए जाते हैं। जिनके अंतर्गत आपको 5-स्पीड गियरबॉक्स सिस्टम, एबीएस, चाइल्ड लॉक फीचर्स, डुअल एयरबैग आदि की सुविधा मिलती है।
ऑल्टो K10 का इंजन
इसमें आपको काफी जबरदस्त इंजन दिया जाता है। बता दें की इसमें 998 सीसी तीन-सिलेंडर सीएनजी तथा पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 55.92 बीएचपी की पावर तथा 82.1 एनएम का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है। इसमें आपको पावर स्टीयरिंग की सुविधा भी मिलती है। इसके फ्रंट में मैकफर्सन स्ट्रट और कॉइल स्प्रिंग सस्पेंशन और रियर में टॉर्शन बीम और कॉइल स्प्रिंग सस्पेंशन दिए गए हैं। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।
कीमत तथा डिस्काउंट
आपको बता दें ककी कंपनी इस कार को चार अलग अलग वेरिएंट में सेल करती है। सभी कीमत अलग अलग है। आपको मोटे तौर पर बता दें की इस कार को आप 3.99 लाख रुपये से लेकर 5.35 लाख रुपये के बीच खरीद सकते हैं। इस कार पर आपको डिस्काउंट भी दिया जाता है लेकिन वह सिर्फ विशेष अवसरों पर ही दिया जाता है। इसके लिए आप अपने नजदीकी मारुती शोरूम से संपर्क कर सकते हैं।