नई दिल्ली। साफ सुधरा घर हो तो लोग देखते ही वहा सुकुन सा महसूस करते है। घर में ज्यादातर  गंदगी फर्श में देखने को मिलती है। फर्श गंदा दिखने से पूरा घर खराब सा नजर आता है। हॉल, रूम, किचन, के साथ बालकनी की सफाई करना काफी मुश्किल भरा काम है। अक्सर देखा जाता है कि कई बार देखा जाता है कि फर्श को साफ करने के लिए हम काफी मेहनत तो करते है, लेकिन सफाई का असर कम देखने को मिलता है। फर्श गंदा होने के साथ बदबू भी आने लगती है।

इस तरह की परेशानी को दूर करने के लिए आप घर की सफाई करते समय पोछे के पानी में ही ऐसी कुछ चीजों को मिला सकती हैं जिससे आपका फर्श साफ होने के साथ चमकदार बन जाए। तो चलिए जानते है पोछे के पानी में क्या-क्या चीजें मिलाई जा सकती हैं।

टाइल्स की सफाई के लिए मिलाए ये चीजें

क्या करें?

यदि आपके घर पर टाइल्स लगा हुआ है तो इसे साफ करने के लिए आप गुनगुना पानी में 2 चम्मच डिश सोप, 1 कप सफेद सिरका और 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। इस लिक्विड से आपको पावरफुल क्लीनिंग इंग्रीडिएंट्स मिलेगें, जिनकी मदद से आप फर्श की सारी गंदगी को झट से दूर करके फर्श को चमका सकती है।

लैमिनेटेड फ्लोर के लिए पोंछा

यदि आपका लैमिनेटेड फ्लोर है तो इसके लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल ना करें,नही तो फ्लोर खराब कर सकता है।

क्या करें?

गुनगुने पानी में आप दो कप सफेद सिरका लेकर उसमें 5-10 ड्रॉप एसेंशियल ऑयल को मिला दें। इससे आपका लैमिनेटेड फ्लोर चमक उठेगा।

हार्डवुड फ्लोर के लिए पोंछा

यदि आपने घर पर लकड़ी का फ्लोर लगाया है, तो सफाई के दौरान इसमें स्क्रैच ना पड़े इसके लिए आपको माइल्ड इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करना होगा जो फर्श पर पॉलिश करने का काम करता है।

क्या करें?

हार्डवुड फ्लोर को साफ करने के लिए आप गुनगुना पानी में 1/2 कप नींबू का जूस, 3/4 कप ऑलिव ऑयल मिलाकर उससे पोछा लगाएं। इन चीजों को मिलाने से हमारे फ्लोर में पॉलिश हो जाती है।

मार्बल फ्लोरिंग के लिए पोछा

घर पर मार्बल फ्लोर का उपयोग किया तो इसे साफ रखने के लिए आप हमेशा माइल्ड क्लीनर इस्तेमाल करें। अगर आप हार्ड क्लीनर इस्तेमाल करते है तो फर्श की  रंगत खराब हो सकती है।

क्या करें?

मार्बल फ्लोरिंग को साफ करने के लिए आप 2 कप गुनगुने पानी में 1/4 कप रबिंग अल्कोहल और 3 ड्रॉप माइल्ड लिक्विड डिश वॉश सोप मिलाएं। इस पानी से पोछा लगाने से आपका फर्श काफी साफ और चमकदार देखने को मिलेगा।