नई दिल्लीः City Transformer CT-2 Electric Car: लगातार आप खबरें सुन रहे होंगे कि इन दिनों मार्केट में इलेक्ट्रिक कार की डिमांड काफी तेजी से चल रही है इसी बीच ज्यादातर ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी अपनी इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों को लॉन्च करने में लगी हुई है. इसी बीच एक चौका देने वाली खबर सामने आई है और वह खबर यह है कि अब जल्द ही लॉन्च होने वाली है फोल्ड इलेक्ट्रॉनिक कार.
आपको बता दें, इजराइल बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप सिटी ट्रांसफॉर्मर (City Transformer) बहुत जल्द Mini Electric Car CT-2 को बाजार में उतारने वाली है. इस मिनी इलेक्ट्रॉनिक कार को मार्केट में उतारने का मेन मोटिव यही है कि ज्यादा भीड़ भाड़ वाले इलाके में यह कार आसानी से निकाली जा सकती है और साथी ही यह कार पार्किंग के लिए ज्यादा स्पेस नहीं घेरती. आइए आगे विस्तार से इस खबर में हम आपको बताते हैं यह कार कब लॉन्च होने वाली है और इसमें आपको क्या कुछ फीचर्स मिलने वाले हैं.
City Transformer CT-2 Electric Car के फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक कार में आपको दो 7.5 किलो वॉट के मोटर मिलने की संभावना है जो की कार की टॉप स्पीड को 90 किलोमीटर तक पहुंचाने में सक्षम रहेगा. कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रॉनिक कार को आप एक बार में फुल चार्ज करके लगभग 180 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैं.
इस कार के वजन की बात करें तो इस कार का वजन कुल 450 किलोग्राम होगा. इस कार की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई की बात करें तो लंबाई 2,500 एमएम, चौड़ाई-उंचाई 1,400 एमएम-1,580 एमएम होगी.
City Transformer CT-2 Electric Car में फोल्ड फंक्शन
आपको बता दें इस कार को चलाने के लिए 2 मोड दिए गए हैं. पहला परफॉर्मेंस मोड और दूसरा सिटी मोड. अगर आप इस कार को पहले मोड यानी पफाेमांस मोड में ड्राइव कर रहे हैं तो इसका व्हील बेस बढ़ जाता है, और अगर आप इस कार को सेकंड मोड यानी सिटी मोड में ड्राइव कर रहे हैं तो कार के व्हील्स अंदर की तरफ स्विच करते ही और अंदर हो जाते हैं, यानी जब आप सेकंड मोड में गाड़ी स्विच करते हैं तो गाड़ी छोटी हो जाती है जिसे भीड़भाड़ वाले इलाके में आप को चलाने में आसानी होगी और साथ ही साथ पार्किंग में स्पेस कम घेरेगी.
कब होगी लॉन्च
एक रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार इस कार को सबसे पहले यूरोप की मार्केट में पेश किया जाएगा और 2024 तक इसको बाजारों में उतारा जाएगा.