आपको पता होगा ही की मार्केट में किसी भी SUV के डार्क एडिशन को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इसी कारण विभिन्न वाहन निर्माता कंपनियां अपनी अपनी SUV को डार्क एडिशन में लांच करते ही रहते हैं। आपको बता दें की टाटा मोटर्स ने भी नेक्सन, नेक्सन ईवी, हैरियर और सफारी के प्री-फेसलिफ्ट मॉडल को ऑल-ब्लैक कलर में लांच किया था।

टाटा की डार्क एसयूवी

जानकारी दे दें की पिछले वर्ष अपडेटेड मॉडल बाजार में आ गए थे, जिनमें ऑल-ब्लैक वेरिएंट को ऑफर नहीं किया गया था। अब कंपनी ने फिर से इनके डार्क एडिशन रेंज को जारी कर दिया है। टाटा ने नेक्सन डार्क से अपनी डार्क एसयूवी रेंज की शुरुआत कर दी है। बता दें की इस एसयूवी को 11.45 लाख रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर पेश किया गया है।

टाटा डार्क एडिशन एसयूवी की कीमतें

New Tata Nexon Dark – 11.45 लाख रुपये।
New Tata Nexon EV Dark – 19.49 लाख रुपये।
New Tata Harrier Dark – 19.99 लाख रुपये।
New Tata Safari Dark – 20.69 लाख रुपये।

टाटा मोटर्स ने कहा

टाटा मोटर्स पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के चीफ कमर्शियल ऑफिसर विवेक श्रीवात्स ने डार्क एसयूवी रेंज के लांच होने पर कहा है की “नई जनरेशन की इमेजिनेशन को डार्क एडिशन ने असल में कैप्चर किया है। इससे पता चलता है कि नई जनरेशन का टेस्ट और प्रेफरेंस बदल रहा है। नई डार्क रेंज जिसमें नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV), नेक्सन (Tata Nexon), हैरियर (Tata Harrier) और सफारी (Tata Safari) शामिल हैं।

उनकी बेहतरीन एक्टीरियर डिजाइन और फीचर रिच इंटीरियर के साथ वापसी हो गई है। ये एसयूवी पहले के मुकाबले काफी बेहतर हो गई है।” आपको बता दें की टाटा नेक्सन को कंपनी ने इलेक्ट्रिक अवतार में भी पेश किया है। इसकी शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 8.10 लाख रुपये है।