नई दिल्ली। यदि आप पेट्रोल गाड़ियों के बढ़ते खर्चे से परेशानहो चुके है तो इन दिनों मार्केट में एक से बढ़कर एक फीचर्स की इलेक्ट्रीक बाइक स्कूटर मार्केट में अपना दबदबा बनाए हुए है। जिसमें ओला की स्कूटर्स को लोग खरीदना ज्यादा पंसद कर रहे है। यदि आप भी कम बजट की शानदार स्कूटर को खरीदना चाहते है तो कोमाकी इलेक्ट्रिक (Komaki Electric) ने भारतीय बाजार में अपना फ्लोरा इलेक्ट्रिक स्कूटर (Flora Electric Scooter) को रिफ्रेश कर फिर से लॉन्च कर दिया है। जिसकी कीमत 69,000 रुपये (एक्स-शोरूम)के करीब की रखी गई है।

यह स्कूटर तीन कलर गार्नेट रेड,जेट ब्लैक और सैक्रामेंटो ग्रे में उपलब्ध है। आइए जानते है इसके फीचर्स के बारे में जरा विस्तार से

Komaki Flora का बैटरी पैक

कोमाकी फ्लोरा (Komaki Flora)की बैटरी के बारे मे बात करे तो इसमें LIPO4 बैटरी पैक दिया गया है, जो 80 किमी. से 100 किमी. के बीच की रेंज ऑफर करती है। ईवी के साथ मिलने वाले चार्जर का यूज करके आप इस बैटरी पैक को चार्ज कर सकते है। 0-100 प्रतिशत तक चार्ज होने पर यह 4 घंटे और 55 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।

Komaki Flora का बूट स्पेस

Komaki Flora इलेक्ट्रिक स्कूटर एक सपाट फ्लोर के साथ आता है,जिसमें आप अपनी जरूरत की चीजों को अराम से रख सकते हैं। इसमें पीछे बैठे व्यक्ति के लिए डुअल फुटरेस्ट मिलता है। इसकी सीट में इतना स्पेस दिया गया है कि दो व्यक्ति असानी के साथ बैठ सकते है।

Komaki Flora के फीचर्स

Komaki Flora के फीटर्स के बारे में बात करें इसमें आपको एक साउंड सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और रेडियो FM के साथ एक कीफोब (KeyFob) और इमरजेंसी के लिए एक SOS बटन दिया गया है। इसमें LED हेडलैंप के साथ LED डेटाइम रनिंग लैंप भी है।