Apple Iphone यूजर्स को शानदार एक्सपीरियंस देने के लिए समय – समय पर अपडेट देता रहता है। हाल ही में Apple की तरफ से 17.4 का अपडेट जारी किया गया था। इस अपडेट में काफी सारे बग्स हटाए गए और कुछ नए अपडेट को जारी किया था। रिपोर्ट की मानें तो Apple अब तक का सबसे अपडेट को तैयार कर रहा है। इस अपडेट को लेकर कयास लगाए जा रहे है कि ये कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा अपडेट होने वाला है। फिलहाल जो लीक्स सामने आए है उनके अनुसार अपडेट के जरिए AI फीचर्स को भी जोड़ा जा सकता है।
मिलेगें ये फीचर्स
iOS 18 में मिलेगें ये फीचर AI फीचर्स के भरपूर फायदा ले पाएंगे। नए अपडेट के साथ सिरी को एआई के साथ जोड़ दिया जाएगा। AI फीचर iOS 18 में नई जान डालने का काम करने वाला है। iOS 18 AI फीचर की मदद से जैसे हम चैटजीपीटी से मदद लेते है और वो हमारे काम का काफी सरल बना देता है, वैसे ही Iphone में भी इसके काफी सारे फायदे होने वाले है। iOS 18 में AI फीचर का ज्यादातर इस्तेमाल सिरी और मैसेज ऐप में होने वाला है, क्योंकि इस की वजह से आप कई बातों को ऑटो-कम्प्लीट कर पाएंगे। एक रिपोर्ट की माने तो ये अपडेट साल 2024 यानि आने वाले अपडेट iOS 18 देखने को मिलने वाला है।
वहीं इसके अलग भी Apple अपने ऐप्पल म्यूजिक में भी अब आपको AI फीचर्स देने वाला है, जिससे आपके सगींत सुनने की सुविधा को और ज्यादा शानदार बना देगा। इसके अलावा लीक्स के अनुसार इस अपडेट में आपको कई नए एक्सेसिबिलिटी फीचर्स भी देखने को मिलने वाले है। इस का फायदा आप अलग – अलग एप्स के फॉन्ट साइज बदलने में कर सकते है।
iOS 18 का नया लुक
iOS 18 के नए लुक्स की बात करें तो इसे पूरी तरह से नया डिजाइन किया जाएगा। जानकारी के अनुसार इस बार ऐप्पल के नए विजन प्रो के सॉफ़्टवेयर, विजनओएस से इंस्पायर्ड हैं।
iOS 18 कब रिलीज होगा?
इस अपडेट का लाभ लेने के लिए आपको बीटा टेस्टर्स होना जरुरी है, क्योंकि बीटा टेस्टर्स को नए अपडेट काफी समय पहले टेस्ट के लिए मिल जाते है। वहीं iOS 18 पब्लिक बीटा आपको जुलाई 2024 में देखने को मिलने वाला है। फाइनल अपडेट आम लोगों के लिए साल के अंत यानि की सितंबर महीने तक मिल सकता है।
iOS 18 अपडेट मिलने वाले आईफोन की लिस्ट
iPhone 15 Pro Max, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Plus, iPhone 15, iPhone 14 Pro Max, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Plus, iPhone 14, iPhone 13 Pro Max, iPhone 13 Pro, iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max, iPhone 12, iPhone 12 mini, iPhone 11 Pro Max, iPhone 11 Pro, iPhone 11, iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR, iPhone SE (2nd generation), iPhone SE (3rd generation)