नई दिल्ली। भारत की अग्रणी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बाजार में ग्राहकों की पसंद के हर वाहन लॉन्च किए हैं जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया है। अब कंपनी जल्द ही इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी अपना वर्चस्व स्थापित करने का प्रयास कर रही है। जिसका इंतजार सभी लोग बड़ी ही बेसब्री से कर रही है।
कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक मॉडल को भारतीय और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पेश कर दिया है, लेकिन अभी तक इसकी लॉन्चिंग नहीं हुई है। सके पीछे का सबसे बड़ा कारण यह है कि कपंनी अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के साथ चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को भी लेकर आना चाहती है। कंपनी इस साल के अंत तक 6 इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की तैयारी में है। साथ ही, कंपनी ‘मारुति सुजुकी पूलकर’ के नाम से कार पूल सर्विस को भी पेश करने जा रही है।
कार पूल सेवाएं देश के कुछ बड़े शहरों में देखने को मिलती हैं, जिसका प्रबंधन स्टार्टअप कंपनियों द्वारा किया जाता है। लेकिन मारूती की सेवाए मिलने से लोग और भी अधिक तेजी से इस ओर जाग्रत होगें। क्योकि मारूती विश्वसनीय और भरोसंमंद कपंनी है।कंपनी ने इसे बढ़ावा देने के लिए ट्रेडमार्क भी दर्ज किया है।
स्मार्ट चार्ज और हब का भी ट्रेडमार्क
कंपनी ने अपने सर्विस पूल को दो नामों से रजिस्ट्रेशन (ट्रेडमार्क) कराया है। इनमें “मारुति सुजुकी स्मार्ट चार्ज” और “मारुति सुजुकी चार्ज हब” शामिल हैं। “स्मार्ट चार्ज” एक अलग-से चार्जिंग पॉइंट है जो छोटे मोटे स्थानों जैसे रिटेल दुकानों या सड़क किनारे पार्किंग क्षेत्रों पर स्थापित किया जा सकता है, वहीं “चार्ज हब” में एक ही स्थान पर दो या अधिक चार्जिंग पॉइंट हो सकते हैं और इन्हें शॉपिंग मॉल, ऑफिस, हाईवे रेस्ट एरिया और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित किया जा सकता है। ये उपाय गाड़ी के चार्जिंग की सुविधा को बढ़ाने के लिए किए गए हैं और यह लोगों को साफ संदेश देते हैं कि वहां उपलब्ध है।