इस साल यदि आप भी कोई SUV गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज मैं आपको महिंद्रा की तरफ से आने वाला स्कॉर्पियो का ही एक वेरिएंट के बारे में बताने वाला हूं। जो सिर्फ ₹3,00,000 कीमत पर मिलने वाली है महिंद्रा की तरफ से आने वाले इस गाड़ी का नाम Scorpio EX 2WD 7S वेरिएंट है। इस गाड़ी के भीतर आपको 12.05 किलोमीटर प्रति लीटर का ARIA माइलेज के साथ 2189 सीसी का दमदार इंजन भी मिलता है।

Mahindra Scorpio EX 2WD 7S के सभी फीचर

महिंद्रा की तरफ से आने वाला स्कॉर्पियो स वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स के तरफ देख तो कंपनी ने इसमें कई शानदार फीचर्स दिए हैं बात करें इस गाड़ी के पावर की तो इसमें 2179 cc का 4 सिलेंडर वाला दमदार इंजन देखने को मिलता है। जो 120 Bhp के अधिकतर पावर तथा 290Nm का अधिकतर टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह एक 7 सीटर मैन्युअल ट्रांसमिशन वाली SUV गाड़ी है।

इस गाड़ी में आपको 12.5 का ARAI माइलेज मिलता है और 9.2 किलोमीटर का सिटी माइलेज देखने को मिल जाता है। इस गाड़ी में 60 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है जबकि गाड़ी के अंदर कई प्रकार की सुरक्षा फीचर्स मिल जाते हैं। इसके अलावा आपको इसमें सेंटर लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं।

Mahindra Scorpio EX 2WD 7S वेरिएंट को 3 लाख में घर लाएं

यदि आप इस गाड़ी को अब ₹3,00,000 में घर लाना चाहते हैं तो आपको बता दे कि यह एक सेकंड हैंड गाड़ी है। क्योंकि आज के समय में महिंद्रा ने इस गाड़ी की प्रोडक्शन बंद कर दिया है और इसे डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है। इस गाड़ी की आखिरी एक्स शोरूम कीमत 8.76 लाख रुपए थी। इस गाड़ी को आप cardekho.com की वेबसाइट पर 3 लाख में खरीद सकते हैं।

आपको बता दे की यह गाड़ी कर देखो की वेबसाइट पर सिर्फ ₹3,00,000 में बिकने के लिए लिस्ट की गई है। इसके फर्स्ट ओनर ने गाड़ी को 49536 किलोमीटर चलाया है तथा गाड़ी में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है। माइलेज और परफॉर्मेंस में काफी बेहतर है और गाड़ी की कंडीशन भी काफी शानदार है।