भारतीय बाजार में लाखों रुपए के इलेक्ट्रिक स्कूटर से लेकर काफी कम कीमत में भी मिलने वाले शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं। आज के समय में भारत देश में इतने सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो चुके हैं जितने में आप एक स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।
ऐसे में यदि आप भी कोई सस्ता और किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं। वह भी काफी कम बजट में तो आज हम आपको 4 सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं। जिसमें आपको 50 से 80 किलोमीटर की रेंज मिलेगी।
Avon E Plus
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹25,000 एक्स शोरूम है इसमें आपको 48V, 12Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैट्री पैक मिलता है। जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर या 50 किलोमीटर की राइडिंग रेंज ऑफर करती है। इसके अलावा फीचर और लुक्स के मामले में भी स्कूटर काफी शानदार है।
Ujaas eZy
यदि आपका बजट 30000 से थोड़ा अधिक है तो ऐसे में आपके लिए यह शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 48V, 26Ah वाली दमदार बैटरी पैक मिलती है और एक बार फुल चार्ज होने पर 60 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है। स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 31,880 रुपए है।
Velev Motors VEV 01
तीसरी स्थान पर Velev Motors VEV 01 इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसकी शोरूम शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 32,500 है इसमें आपको 48V, 24aAh का लेट एसिड बैट्री पैक मिलता है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 75 से 80 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। फीचर्स और लुक्स के मामले में भी स्कूटर काफीतगड़े हैं।
Ujaas eGo LA
यह हमारे लिस्ट का आखिरी इलेक्ट्रिक स्कूटर है यदि आपका बजट ₹40000 है तो इस बजट में आने वाला यह काफी शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसमें 60 वोल्ट 26ah का दमदार बैट्री पैक मिलता है। इस बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर स्कूटर 75 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। वही कीमत की बात करें तो इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 34,880 रुपए है, जो की स्कूटर की टॉप मॉडल की कीमत 39,800 के आसपास है।