चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपने धांसू फोन Realme 12X से अब पर्दा हटा डाला है। इसमें आपको काफी बेहतरीन फीचर्स दिए जा रहें हैं। बता दें की इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 120Hz एलसीडी स्क्रीन सहित अन्य बहुत से फीचर्स दिए जा रहें हैं। इस फोन का लुक भी काफी आकर्षक है। आइये अब आपको इस फोन के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Realme 12X के ख़ास फीचर्स
इस फोन में आपको काफी जबरदस्त फीचर्स दिए जा रहें हैं। बता दें की इसमें 6.67-इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दी जा रही है। प्रोसेसर के रूप में इस फोन में ऑक्टा-कोर 6nm मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SoC चिपसेट लगाया गया है। इस फोन में आपको काफी बेहतरीन स्टोरेज दी जाती है।
बता दें की इसमें 12GB तक रैम और 512GB की स्टोरेज दी जाती है। यह फोन एंड्रॉइड 14-आधारित रियलमी यूआई 5.0 स्किन पर कार्य करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट की सुविधा दी हुई है। इस फोन में आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी दी हुई है।
धांसू है कैमरा फीचर्स
इस फोन में आपको काफी अच्छी कैमरा क्वालिटी दी जाती है। बता दें की इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाता है। जिसके अंतर्गत आपको 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया जाता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा इस फोन में दिया गया है। पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी हुई है। जो की 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस हैंडसेट की मोटाई 7.87mm है।
जान लें कीमत
इसकी कीमत की बात करें तो बता दें की इसके बेस 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CNY 1,399 (लगभग 16,000 रुपये) है।जब की इसके 12GB + 512GB मॉडल की कीमत CNY 1,599 (लगभग 18,000 रुपये) है। 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः CNY 1,499 (लगभग 17,000 रुपये) और 1,799 (लगभग 20,000 रुपये) है। फिलहाल इसको चीन में सेल किया जा रहा है और यह ब्लैक और ब्लू बर्ड शेड्स में उपलब्ध है।