Honda U-GO Electric Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड तो भारत में बहुत ज्यादा बढ़ गयी है. इसलिए तो सभी कंपनी अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों के पीछे भाग रही है. अभी हाल ही में होंडा ने अपनी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर चीन के मार्किट में लॉन्च की है. इस स्कूटर का नाम Honda U-GO Electric स्कूटर है. इसकी कीमत 130km है. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते है.
Honda U-GO इलेक्ट्रिक स्कूटर
ये स्कूटर चीन में लॉन्च हो गयी है और बहुत जल्द भारत में भी होने वाली है. आपको इसमें 130km की तगड़ी रेंज मिलती है.
Honda U-GO का इंजन
आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको इसमें दो बैटरी वैरिएंट मिलती है. भारत में इसकी लॉन्चिंग की तैयारी हो रही है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सबसे पहले वैरिएंट में आपको 1.2kW continuous hub मोटर मिलता है. इस बैटरी से 1.8kW का पावर आउटपुट मिलता है. इस वैरिएंट की टॉप स्पीड 53 किलोमीटर प्रति घंटा है. बात अगर दूसरे वैरिएंट की करें तो आपको इसमें 800W continuous hub मोटर मिलती है. इसमें आपको 1.2kW की पावर आउटपुट मिलती है. वही इसके टॉप स्पीड की बात करें तो इसमें 43 किलोमीटर प्रति घंटा है.
जानिए क्या होगी Honda U-GO की रेंज
बात अगर इसमें मिलने वाली रेंज की करें तो इसमें आपको रिमूवेबल बैटरी मिलती है. इस स्कूटर की कंपनी में आपको दो वैरिएंट मिलते है. सबसे पहले वेरिएंट में आपको 48V और दूसरे वेरिएंट में आपको 30Ah की Removable लीथियम ऑयन बैटरी मिलती है. इस स्कूटर में आपको 65 किलोमीटर और 130 किलोमीटर की रेंज मिलती है.
Honda U-GO की कीमत
बात अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमत की करें तो इसकी कीमत 1,150 डॉलर है. बात अगर इंडियन करेंसी की करें तो इस स्कूटर की कीमत 85 हजार रुपये है.