13 साल का क्रिकेटर IPL में 1.1 करोड़ में बिका, कौन हैं वैभव सूर्यवंशी

इस बार की आईपीएल नीलामी में वैभव सूर्यवंशी का नाम काफी चर्चा में बना हुआ है। क्योकि यह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा प्राइस में बिकने वाले युवा खिलाडी बन चुके है। इनकी उम्र महज 13 साल है। इस बार की आईपीएल निलामी में राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को 1.1 करोड़ में खरीदा है। जबकि इनकी बेस प्राइस मात्र 30 लाख रूपये थी। लेकिन वैभव सूर्यवंशी को उनकी बेस प्राइस से तीन गुना ज्यादा प्राइस के साथ खरीदा गया गया है।

बिहार के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी

दरअसल वैभव सूर्यवंशी बिहार के रहने वाले है और इनकी उम्र मात्र 13 साल है। इस बार की आईपीएल नीलामी में वैभव सूर्यवंशी का नाम काफी चर्चा में रहा है। क्योकि आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा प्राइस में बिकने वाले यह प्रथम युवा खिलाडी रहे है। वैभव सूर्यवंशी के लिए इस बार राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल के बीच टक्कर हुई थी। आखिरकार राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को खरीदा और उनकी टीम का हिस्सा बनाया।

घरेलू क्रिकेट में कर चुके है कमाल

वैभव सूर्यवंशी घरेलू क्रिकेट में कमाल कर चुके है इसी वजह से अब वह देश की सबसे बड़ी क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल का हिस्सा बने है। हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 टेस्ट सीरीज हुई थी। जिसमे वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 58 गेंद में शतक ठोक के लोगो को चौका दिया था। टेस्ट सीरीज में टी-20 जैसा फास्ट शतक जड़ना अपने आप में एक बड़ी बात मानी जा सकती है। वैभव इंग्लैड के क्रिकेटर मोईन अली से मात्र एक स्थान ही दूर है। मोईन अली ने 2005 की साल में अंडर-19 टेस्ट सीरीज में 56 गेंद में शतक जड़ा था। जबकि वैभव सूर्यवंशी ने 58 गेंद में शतक बनाकर लोगो को हैरान किया है। अब इस बार की आईपीएल में दर्शको को वैभव सूर्यवंशी भी देखने को मिलेगे। मात्र 13 वर्ष की आयु होने की वजह से दर्शको की निगाहें इस युवा बल्लेबाज पर रहेगी।