Lenovo कंपनी अपने अपकमिंग Tab M11 को जल्द लॉन्च करने वाली है जिसके बारे में इसने आधिकारिक पुष्टि भी कर दी है। बता दें कि यह टैब 26 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि इसके लिए अमेजन पर एक माइक्रोसाइट भी लाइव हो चुकी है। जिसमें इस आगामी टैब के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी गई है। इसके अलावा 26 मार्च की सुबह 11 बजे से सेल भी शुरू हो जाएगी। इस टैब को CES 2024 में पेश किया गया था।
Lenovo Tab M11 की लॉन्च डेट की घोषणा
आपकी जानाकरी के लिए बता दें कि कंपनी इस टैबलेट को 26 मार्च को लॉन्च करने वाली है। Amazon माइक्रोसाइट लाइव से पता चलता है कि ये बिक्री के लिए अमेजन पर मिल जाएगी। बता दें कि यह टैब इंडिया में 4GB RAM + 64GB व 8GB RAM + 128GB स्टोरेज विकल्पों के साथ मिलने वाला है। लेकिन इसकी कीमतों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसको 179 डॉलर यानी कि 14,963 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।
Lenovo Tab M11 के स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें कि इस टैब में 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 11 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका रेजॉल्यूशन 1920 x 1200 पिक्सल होगी। इसमें आपको मीडियाटेक Heilo G88 चिपसेट परफॉर्मेंस के लिए दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8GB रैम और 128 स्टोरेज दी जाएगी।
बता दें कि यह टैब आउट ऑफ द बॉक्स Android 13 पर काम करता है। लेकिन कंपनी Android 14 और 15 देने का वादा करती है। इसमें आपको 15 वॉट की चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 7,040mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इसके बैक पैनल में 13MP+8MP का डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है, तो वहीं सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है।
इसमें कनेक्टिविटी के तौर पर Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1 और USB- C पोर्ट मिलेगा।