हमारे देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला वाहन बाइक है, ये चलाने में कंफरटेबल होने के साथ ही इसमें कम मेंटीनेंस लागत आती है। इसके अलावा इससे टाइम की भी बचत होती है, क्योंकि इससे आप बीच ट्राफिक में आसानी से निकल सकते हैं। वैसे तो भारत में 100 सीसी से लेकर 125 सीसी तक की बाइक सबसे ज्यादा बिकती हैं, लेकिन 150 सीसी सेगमेंट की भी बाइकों को युवा काफी पसंद करते है।

ये अपने बेहतरीन लुक-फीचर्स व अच्छी पावर की वजह से काफी फेमस हैं। इस सेगमेंट में बजाज और यामाहा ने एक से बढ़कर एक बाइक को मार्केट में पेश किया है। आज हम इस लेख में आपको 5 खास बाइक की कीमत और माइलेज डिटेल्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

Bajaj Pulsar N150

बता दें कि Bajaj Pulsar N150 की एक्स शोरूम कीमत 1,18,441 रुपये है और इसमें 149.68 cc का इंजन लगा हुआ है और यह 14.3 बीएचपी की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने की क्षमता रखता है।

Bajaj Pulsar 150

बजाज की एक और बाइक Bajaj Pulsar 150 की एक्स शोरूम कीमत 1,05,884 रुपये है। इसमें आपको 13.8 बीएचपी की पावर जेनरेट करने वाला इंजन दिया गया है। बता दें कि बजाज की पल्सर सीरीज में इस बाइक की सबसे ज्यादा बिक्री होती है।

Bajaj Pulsar P150

बजाज पल्सर सीरीज की Bajaj Pulsar P150 भी काफी फेमस है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,17,202 रुपये है। इस बाइक में आपको 149.68 cc का इंजन दिया गया है और यह 14.29 बीएचपी की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने की क्षमता रखता है।

Yamaha FZ FI

Yamaha कंपनी की टॉप सेलिंग 150 cc बाइकों में से एक Yamaha FZ FI है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1,16,136 रुपये है। इसमें आपको 149 cc का इंजन लगाया गया है, जो कि 12.2 बीएचपी की पावर जेनरेट कर सकता है।

Yamaha FZ X

Yamaha की पॉपुलर 150 सीसी बाइक Yamaha FZ X की एक्स शोरूम कीमत 1,37,089 रुपये है। इसमें आपको 149 cc का इंजन दिया गया है, जो कि 12.2 बीएचपी की पावर जेनरेट कर सकता है।