ज्योतिष में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने में नाम मात्र का भी खर्चा नहीं होता परन्तु उनका असर तुरंत होता है और वो आपकी किस्मत बदल देते हैं। यदि आप भी अपना भाग्य बदलना चाहते हैं और गरीबी, दुर्भाग्य को घर से बाहर निकाल कर सौभाग्य को घर में लाना चाहते हैं तो ज्योतिषियों द्वारा अक्षय तृतीया के लिए बताए गए इन उपायों को करें।

अक्षय तृतीया Sat, Apr 22, 2023 पर खरीदें नमक की थैली

ज्योतिष के विद्वानों के अनुसार अक्षय तृतीया को नमक खरीदना आपके दुर्भाग्य को दूर करता है और आपकी मनोकामनाओं को पूर्ण करता है। अतः यदि आप भी अपनी मनचाही इच्छाओं को पूर्ण करना चाहते हैं तो आज अक्षय तृतीया के अवसर पर रात 12 बजे से पहले नमक की थैली खरीद कर घर ले आएं। इसका असर आपको अगले सात दिनों में ही दिखाई देगा।

सुंदरकांड का करें पाठ

आज मंगलवार के दिन अक्षय तृतीया है। ऐसे में यदि आप अपने निकट के किसी हनुमान मंदिर में जाकर रात 8 बजे बाद जाकर गुड़-चने का भोग लगाएं, देसी घी का दीपक जलाएं और सुंदर कांड का स्पष्ट स्वर में पाठ करें। इसके बाद राम नाम की 11 माला का जप करें और बजरंग बली से अपनी मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थन करें तो अगले कुछ ही दिनों में आपकी मनोकामना पूर्ण हो जाएगी। परन्तु एक बात का अवश्य ध्यान रखें कि आपकी मनोकामना जब भी पूर्ण हो जाए तो बंदरों को गुड़-चने अवश्य खिलाएं, इसके साथ ही भिखारियों को भी कुछ न कुछ खाने के लिए दान करें।

रुद्राभिषेक से पूर्ण होंगी सभी इच्छाएं

ज्योतिष में रुद्राभिषेक को समस्त इच्छाओं को पूर्ण करने वाला उपाय बताया गया है। कहा जाता है कि अक्षय तृतीया के अवसर पर जो भी पूजा-पाठ, जप-तप आदि किए जाते हैं, उनका हजार गुणा फल मिलता है। अतः आप अक्षय तृतीया के दिन किसी शिव मंदिर में रूद्राभिषेक करवाएं, इससे आप पर आने वाला बड़े से बड़ा संकट भी टल जाएगा और आपके समस्त मनोरथ पूर्ण होंगे।