मारुति कंपनी की कारों को बहुत सालों से पंसद किया जा रहा है और हमारे देश में इस कंपनी का नाम काफी बड़ा है। इसकी बेहतरीन गाडियों के कारण इसको इतनी पहचान मिली है।

इस कंपनी की कार Maruti XL6 को भारतीय बाजार में साल 2019 में लांच किया गया था और आज इसने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। कंपनी ने अपनी इस कार में कई तरह के फीचर्स दिए हैं जो इस कार को और भी आकर्षक बनाते हैं।

इस कार में बड़े डिजाइन अपडेट् और नई क्रोसओवर की स्टाइलिंग दी गई है। तो वहीं फीचर के तौर पर नए ब्लैक हेक्सागनल ग्रिल, C-शेप्ड LED डेटाइम रनिंग लैंप्स और LED हेडलैंप्स दिए गए हैं। इस कार में आपको बोल्ड बंपर के साथ चौड़े एयरडैम, नई ब्लैक क्लैडिंग हाउसिंग राउंड फॉगलैंप्स और सिल्वर स्किड प्लेट्स भी दी गई है।

इसके अलावा कंपनी ने अपनी इस कार में ब्लैक ORVMs के साथ इंटीग्रेटेड इंडीकेटर्स, ब्लैक 15 इंच के मल्टी स्पोक एलॉय व्हील्स भी दिए हैं। इसके अलावा बड़े रूफ रेल्स, बॉडी क्लैडिंग और रियर में ओरिगेमी से प्रेरित LED टेललैंप्स दिए हैं।

Maruti Suzuki XL6 के सेफ्टी फीचर्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस Maruti Suzuki XL6 में कई तरह के सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। जिसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफॉर्स डिस्ट्रीब्यूशन), फ्रंट सीट बेल्ट्स के साथ प्री-टेंशनर्स और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स स्टैंडर्ड, फोर्स लिमिटर्स, ISOFIX चाइल्ड सीट, हाई-स्पीड वार्निंग अलर्ट को सभी वेरिएंट्स में दिया गया हैं।

Maruti Suzuki XL6 का BS6 पेट्रोल हाइब्रिड इंजन
इस XL6 मारुति के 7वीं BS6 कार में नया 1.5 लीटर K15 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसमें SHVS माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी आती है। इस कार में दिया गया इंजन 6000 rpm पर 103 bhp की पावर और 4400 rpm पर 138 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।