यदि आपका बजट भी काफी कम है ऐसे में आप कोई शानदार फोर व्हीलर लेना चाहते हैं। जिसमें काफी पावरफुल इंजन और अधिक माइलेज में मिले तो आपके लिए Hyundai Santro की LS zipDeive Euro II वेरिएंट एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसमें आपको 999 सीसी का पावरफुल इंजन और 15 किलोमीटर से ज्यादा की माइलेज मिलती है।

कम बजट वाले लोगों के लिए अभी यह एक शानदार मौका है जहां वे Hyundai Santro की LS zipDeive Euro II आधे से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। चलिए आपको इस फोर व्हीलर को कहां से खरीदना है और कैसे खरीदना है इसकी संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं।

Hyundai Santro की LS zipDeive Euro II के फीचर्स

इस फोर व्हीलर की परफॉर्मेंस काफी शानदार है क्योंकि कंपनी के द्वारा इसमें 999 सीसी का 4 सिलेंडर वाला धांसू पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 69 Bhp की अधिकतर पावर और 99 Nm का तोड़ पैदा करने में सक्षम है। आपको बताइए यह एक 5 सीटर वाली हैचबैक गाड़ी है जो मैन्युअल ट्रांसलेशन के साथ आती है।

वही माइलेज और अन्य फीचर्स की बात करें तो गाड़ी में आपको 15 किलोमीटर की आसानी से माइलेज देखने को मिल जाती है। वही फीचर्स के मामले में भी गाड़ी में बहुत से फीचर्स दिए गए हैं जो एक बजट सीमेंट कार्ड में होनी चाहिए।

Hyundai Santro की LS zipDeive Euro II सिर्फ 80 हजार में

आपको जानकर हैरानी होगी कि Hyundai Santro को केवल आप ₹80,000 में खरीद सकते हैं। दरअसल यह एक सेकंड हैंड हैचबैक गाड़ी है, जो की बिल्कुल अच्छी कंडीशन के साथ केवल 80 हजार रुपए में बेची जा रही है। आपको बता दे की कंपनी के द्वारा इस फोर व्हीलर को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है। जिनकी आखरी एक्सेस शोरूम कीमत 3.50 लाख रुपए थी।

ऐसे में कर देखो की वेबसाइट पर यह हैचबैक गाड़ी 47421 किलोमीटर चली हुई हाल ही में लिस्ट की गई है। जो सिंगल ओनर गाड़ी है और गाड़ी में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। इसे आप केवल ₹80000 की कीमत से आसानी से खरीद के घर ले आ सकते हैं।