नई दिल्ली। भारत में 80 के दशक में पेश हुई मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने हर किसी का दिल जीता था। अब लोगो कग बढ़ती मांग को देखकर कपंनी एक बार फिर ले जलवा बिखरने जा रही है। अब रॉयल एनफील्ड 350 भारत के साथ साथ जापान में भी लॉन्च होने जा रही है। जापान में बुलेट 350 की कीमत 694,100 येन यानी लगभग 3.83 लाख रुपये के करीब की रखी गई है। आइए जानते है इस बाइक की खासियत के बारे में..
Royal Enfield 350 का इंजन
Royal Enfield 350 के इंजन के बारे में बात करे तो इस बुलेट में 349cc वाला एयर/ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है।
Royal Enfield 350 के फीचर्स
Royal Enfield 350 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस बाइक में डुअल-क्रैडल फ्रेम स्टेबिलिटी के साथ 19-18 इंच का स्पोक व्हील कॉम्बिनेशन, टेलीस्कोपिक फोर्क्स और डुअल स्प्रिंग्स सपोर्टेड दिया गया है, यह बुलेट डिस्क-ड्रम कॉम्बिनेशन के साथ आती है, इसके अलावा इसमें सेफ्टी के लिए डुअल डिस्क और डुअल-चैनल एबीएस का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा।
हिमालयन पहले हो चुकी है लॉन्च
जापान में बुलेट 350 के अलावा जापान में हिमालयन 450 को भी पेश किया थी। हिमालयन 450 में ट्विन-स्पार फ्रेम और न्यू शेरपा 450 इंजन है। जो 452cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन 39.4 bhp की पावर और 40 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है, इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।