नई दिल्ली। शहर हो या फिर ग्रामीण क्षेत्र हर रसोई में आप गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) का उपयोग करते हुए देखेगें। और सके ले सरकार भी गरीबों का र्थिक मदद करने के लिए सस्ते दामों में रसोई गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) मुहैया करवा रही है। लेकिन अब रसोई का बजट भी डगमगाने वाला है क्योकि अब महिलाओं को महिने में सिर्फ दो सिलेडंर ही जलाने को मिलेगें।

खबरों के अनुसार, सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के नियमों में कुछ बदलाव किये जाने की संभावना जताई जा रही है। जिसके बारे में जानकर अब आप भी हैरान हो जाएंगे। अब लोग सोचने को मजबूर हो रहे है कि क्या सच में एक महीने में सिर्फ दो ही सिलेंडर मिल पाएंगे?

जानिए क्या है नया नियम?

खबरों के मुताबिक, यदि आपने एक महीने में दो सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का उपयोग किया हैं, तो तीसरा सिलेंडर में आपको ज्यादा पैसा लगाकर गैस सिलेडंर खरीदना पड़ेगा। सब्सिडी वाले सिलेंडर की मौजूदा व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है। अब आपको 2 गैस सिलेडंर लेने के बाद तीसरे के लिए बाजार से ऊंचे दाम पर गैर-सब्सिडी वाला सिलेंडर खरीदना पड़ सकता है आपको बता दें कि मार्च के महीने भी कई उपभोक्ताओं को तब परेशानी हुई थी, जब उन्हें तीसरा सिलेंडर बुक न कर पाने का मैसेज आया था। ऐसे में कई घरों में दूसरा कनेक्शन लेने की तैयारी शुरू हो चुकी है।

सब्सिडी के साथ मिलने वाली गैस की सीमा

दरअसल, सरकारी तेल कंपनियों ने पहले ही एलपीजी सिलेंडरों के लिए कोटा तय कर दिया था। एक साल में सब्सिडी के साथ केवल 12 गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर ही खरीदे जा सकते हैं। यानी पूरे 12 महीनों में सिर्फ 12 सिलेंडर ही मिल पाएंगे।