Mahindra Thar को टक्कर देगी Maruti SUV . भारत में Maruti Jimny लॉन्च के लिए तैयार. इसके जरिए कंपनी की कोशिश है कि, वह SUV मार्किट में कदम रखेगी. मारुति सुजुकी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नें बताया कि जिम्नी को मार्केट में उतारने के विचार चल रहे है. कंपनी ने 2020 के ऑटो एक्सपो मे तीन डोर वाली जिम्नी को डिस्प्ले किया था.
SUV सेम्मेंट मे पैर जमाने की कोशिश
भारत में यह ऐसे समय पर आई है, जब मारुती सुजुकी रिपोर्ट यूटिलिटी व्हीकल सेम्मेंट में अपनी जगह बनाने में लगी है. मार्केट में एसयूवी सेम्मेंट का शेयर 32 से 40 फीसदी पहुंच गया है.
SUV देगी Thar को टक्कर
जिम्नी को मार्केट में लॉन्च करने का विचार काफी समय से चल रहा है. इस कार की टक्कर सीधी महिंद्रा थार से होगी.जो पहले ही मार्केट में अपना पैर जमा चुकी है.