केंद्र सरकार ने पीएफ कर्मचारियों के लिए उठाया कदम. जिससे 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा मिलेगा. सरकार ने कुछ समय पहले पीएफ कर्मचारियों को 2022- 2023 मे 8.1 प्रतिशत ब्याज देने का ऐलान किया था. इस बीच अगर आपका भी पीएफ कट रहा है, तो एक बड़ी खबर भी सामने आई है. ईपीएफ की रिपोर्ट से माना जाता है कि ब्याज का पैसा कर्मचारियों के खाते में जून तक आ जाएगा. कर्मचारी पैसों का इंतजार बड़े ही इत्मीनान से कर रहे है.
अधिकारिक तौर पर सरकार ने ब्याज का ऐलान नहीं किया है, यह रिपोर्ट मीडिया से आ रही है. हम आपको बता दें, इसके तहत सभी कर्मचारियों का पीएफ खाता होना बहुत जरूरी है. इस खाते में सैलरी का कुछ हिस्सा जमा किया जाता है. उतना ही पैसा कंपनी भी उस खाते में जमा करती है, और अब सरकार उसमें ब्याज भी देगी. जब कर्मचारी रिटायर होगा या कंपनी छोड़ेगा तो उस खाते में से पैसे भी निकाल सकता है.
खाते में पैसा चेक करें
अपने फोन में उमंग ऐप को डाउनलोड करें.
अपने फोन नंबर को रजिस्टर करके ऐप लॉगिन करें.
लेफ्ट कॉर्नर के टॉप में दिए गए मैन्यू में जाकर Service Directory मे जाए.
यहाँ EPFO के विकल्प को क्लिक करें.
यह व्यू पासबुक मे जाने के बाद, अपने UAN नंबर और ओटीपी के जरिए खाते में बैलेंस देखे.
आपको मिस कॉल से मिलेगी बैलेंस की पूर्ण जानकारी
पीएफ अकाउंट से लिंक नंबर पर, रजिस्टर नंबर से 011- 22901406 पर मिसकॉल करें. कॉल के तुरंत बाद रजिस्टर नंबर पर आपको मैसेज आएगा. जिसमें आपके PF बैलेंस की पूर्ण जानकारी होगी.