पोस्ट ऑफिस हो या LIC, यह अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक अच्छी स्कीम लेकर आते है. हर महीने पैसा जमा करके आप मोटा पैसा उठा सकते है. LIC कि एक नई स्कीम चल रही जिसमें आपको हर महीने 1302 रुपया जमा करने है, और आप पा सकते है, 27 लाख 60,000 रुपए इस पॉलिसी में 30 साल तक रुपए जमा करने के बाद हर साल आपको ₹40,000 मिलेगा.यह रुपए आपको जीवन भर मिलते रहेंगे. जीवन भर का मतलब यह पॉलिसी आपको 100साल तक निर्धारित है. इसमें आपको कम से कम 2लाख रुपए की पॉलिसी लेनी है.
LIC कि इस पालिसी का नाम LIC Jeevan Umang-945 है. जैसे कि नाम से ही पता चल रहा है जीवन उमंग, यह आपको जीवन भर खुशियां देता रहेगा. जीवन उमंग पालिसी LIC कि शानदार पालिसी है. अगर आप हर महीने 1302 रुपए जमा करते है, तो 100 साल की उम्र तक आपको साडे 27 लाख रुपए मिलेंगे.
जानिए कैसे मिलेंगे आपको 27.60 लाख रुपए
अगर आप इसमे पैसे जमा करते है, तो आप को निर्धारित समय तक पैसे मिलते रहे है. यदि आप इसमें 1302 हर महीने जमा करेंगे तो आपके साल मे 15 हज़ार 298रुपए होंगे. यदि आप इसमें तीस साल तक जमा करेंगे, तों आपको इसमे 4लाख 59 हज़ार रुपए जमा करने होंगे.
30 साल तक पैसे जमा करने के बाद आपको 40,000 रुपए प्रतिवर्ष फिक्स्ड इनकम होता रहेगा. यह 100 साल तक आपकी चलेगी. यानी 70 साल तक आप ₹40000 का लाभ उठाते रहेंगे.