Honda Activa E Scooter: Honda Activa स्कूटर दमदार है. इसे लोग काफी ज्यादा पसंद करते है. ऐसे में अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों के पीछे भाग रहे है तो अब इसकी जरूरत नहीं है. क्योंकि अब होंडा एक्टिवा अपना इलेक्ट्रिक वर्जन लेकर आ गया है.
जी हाँ दरअसल अब एक्टिवा के फस्मॉस होने के बाद बहुत जल्द होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक भी मशहूर होने वाला है. जी हाँ इसका नाम भी यही नहीं. लुक के हिसाब से भी इस बाइक को थोड़ा अलग लुक देने की कोशिश की गयी है.आप अगर इसे एक बार फुल चार्ज कर लेते है तो ये आपको 280 किलोमीटर तक की धांसू रेंज देता है. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते है.
रेंज और परफॉर्मेंस
अब आते है रेंज पर. बात अगर Honda Activa इलेक्ट्रिक के रेंज की करें तो आपको बता दे ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज कर लिया जाए तो ये आपको 280 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है. ये स्कूटर ऐसी है जो किसी भी उबड़ खाबड़ रास्ते में सक्षम है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको 70 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड देती है.
फीचर्स
बात अगर फीचर्स की करें तो आपको इस Activa इलेक्ट्रिक स्कूटर में फीचर्स दमदार मिलता है. आपको इस स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर , फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, डिजिटल डिस्प्ले , लो बैटरी इंडिकेटर , डिजिटल ओडोमीटर , साइड स्टैंड सेंसर , मॉनिटर, हेडलाइट , रेंज पोर्ट जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलते है.
कीमत
अब आते है सबसे इम्पोर्टेन्ट कीमत पर. बात अगर कीमत की करें तो कहा जा रहा है की अभी इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है. ऐसे में कीमत भी अभी सामने नहीं आया है. इस बाइक की कीमत 60,000 रुपये से 90,000 रुपये तक के बीच हो सकता है. अगर आप भी किसी ऐसे स्कूटर के तलाश में है तो ये Honda Activa Electric आपके लिए दमदार हो सकता है. अभी ये कब लॉन्च होगा इसके बारे में कंपनी ने कुछ नहीं कहा है.