भारतीय ऑटो बाजार में निसान लगातार संघर्ष कर रही है। वर्तमान में यह सिर्फ एक मॉडल मैग्नाइट को सेल कर रही है। इसको कंपनी समय समय पर अपडेट भी कर देती है। अब एक बार फिर से कंपनी ने इसको अपडेट करने की तैयारी कर ली है। बताया जा रहा है की कंपनी जल्दी ही इसका फेसलिफ्ट मॉडल पेश कर सकती है।

इसमें आपको काफी सारे फीचर्स दिए जाएंगे। बता दें की इसमें सनरूफ तथा सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग भी दिए जाएंगे। जानकारी दे दें की मैग्नाइट के फेसलिफ्ट मॉडल को मार्च के आखरी में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। बता दें की मैग्नाइट अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती SUV है और इसकी कीमत 6 लाख रुपये है।

कैसा है लुक

मैग्नाइट फेसलिफ्ट में फ्रेश लुक देने के लिए इसके एक्सटीरियर में मामूली कॉस्मेटिक चेंज देखने को मिल सकते हैं। इसकी फ्रंट प्रोफ़ाइल की बात करें तो इसमें नए हेडलैंप, अपडेटेड बंपर तथा एलॉय व्हील का नया सेट मिल सकता है। वहीं केबिन के अंदर डैशबोर्ड के लिए नया लेआउट, नई सीट तथा अन्य फीचर्स को शामिल किया जा सकता है। इसमें सिंगल पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ तथा 6 एयरबैग दिए जाएंगे। इसके साथ ही वेंटिलेटेड सीटें आदि फीचर्स भी दिए जाएंगे।

दमदार है इंजन

आपको बता दें की इस SUV में 1.0 लीटर टर्वो इंजन लगाया गया है। यह इंजन 100hp की पावर तथा 160Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसमें 1.0 लीटर के पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी आपको मिलता है। यह इंजन 71hp की पावर तथा 96Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

जान लें फीचर्स

इसमें आपको काफी जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। बता दें की इसमें ड्यूल एयरबैग्स, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, स्मार्ट कनेक्टिविटी, अराउंड व्यू मॉनीटर जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके केबिन में 7 इंच की TFT स्क्रीन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर, सियार पार्किंग सेंसर, हिल स्टार्ट असिस्ट सहित अन्य कई प्रकार के फीचर्स देखने को मिलते हैं।

आपको बता दें की भारतीय बाजार में मैग्नाइट का मुकाबला हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, सुजुकी ब्रेजा जैसी पॉपुलर गाड़ियों से होता है। ये तीनों SUV मैग्नाइट से छोटी हैं अतः मैग्नाइट का फेसलिफ्ट मॉडल आने के बाद इसकी स्थिति पहले से ज्यादा मजबूत हो जायेगी।